ETV Bharat / state

खनिज मंत्री ने वारासिवनी अस्पताल में हुए कार्यों का किया लोकार्पण - balaghat

मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने सिविल अस्पताल वारासिवनी में एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया.

खनिज मंत्री ने वारासिवनी अस्पताल हुए कार्यों का किया लोकार्पण
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 9:53 PM IST

बालाघाट। खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने वारासिवनी अस्पताल में एक करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है. कांग्रेस ने 10 महीने के कार्यकाल में खनिज मद की राशि से वारासिवनी के अस्पताल को सुसज्जित करने की कोशिश की है.

खनिज मंत्री ने वारासिवनी अस्पताल हुए कार्यों का किया लोकार्पण


मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने सिविल अस्पताल वारासिवनी में एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि वारासिवनी के अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी को दूर करने की कोशिश की जा रही है. जनता की बहुत अपेक्षाएं हैं और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप ही विकास कार्यों को कराया जाएगा.


इस दौरान खनिज मंत्री जायसवाल ने बीजेपी के 15 साल के शासन पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ भी विकास नहीं किया गया है, जिसके कारण मध्यप्रदेश कुपोषण के मामले में देश में प्रथम स्थान पर है.

बालाघाट। खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने वारासिवनी अस्पताल में एक करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है. कांग्रेस ने 10 महीने के कार्यकाल में खनिज मद की राशि से वारासिवनी के अस्पताल को सुसज्जित करने की कोशिश की है.

खनिज मंत्री ने वारासिवनी अस्पताल हुए कार्यों का किया लोकार्पण


मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने सिविल अस्पताल वारासिवनी में एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि वारासिवनी के अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी को दूर करने की कोशिश की जा रही है. जनता की बहुत अपेक्षाएं हैं और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप ही विकास कार्यों को कराया जाएगा.


इस दौरान खनिज मंत्री जायसवाल ने बीजेपी के 15 साल के शासन पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ भी विकास नहीं किया गया है, जिसके कारण मध्यप्रदेश कुपोषण के मामले में देश में प्रथम स्थान पर है.

Intro:
खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने वारासिवनी अस्पताल में एक करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
जनता की अपेक्षा के अनुरूप कराये जायेंगें विकास कार्य----खनिज मंत्री श्री जायसवाल
         वारासिवनी ( बालाघाट)- शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमें बहुत कार्य करने की आवश्यकता है। अपने 10 माह के कार्यकाल में खनिज मद की राशि से वारासिवनी के अस्पताल को सुसज्जित करने के साथ ही उसमें जरूरी सुविधायें जुटाने का प्रयास किया गया है। वारासिवनी के अस्पताल में डाक्टर्स की कमी को दूर करने का प्रयास भी किया गया है। जनता की हमसे बहुत अपेक्षायें हैं और जनता की अपेक्षा के अनुरूप ही विकास कार्यों को कराया जायेगा। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने आज 08 नवंबर को सिविल अस्पताल वारासिवनी में एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
         सिविल अस्पताल वारासिवनी में 16 लाख 45 हजार रुपये की लागत से एक्स-रे कक्ष निर्माण, 28 लाख 71 हजार रुपये की लागत से अस्पताल की बाउंड्रीवाल निर्माण एवं अस्पताल परिसर में 27 लाख 89 हजार रुपये की लागत से सीमेंट-कांक्रीट सड़क निर्माण के लिए खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने 28 लाख 61 हजार रुपये की लागत से सिविल अस्पताल वारासिवनी में उपलब्ध कराई गई डेंटल चेयर, नवजात शिशुओं के उपचार के लिए रेडियेंट वार्मर, सोनोग्राफी मशीन, फोटोथेरेपी यूनिट एवं शिशु वार्ड का लोकार्पण भी किया। इन सब कार्यों के लिए खनिज मद से राशि उपलब्ध कराई गई है।
100 बिस्तर के अस्पताल में अपग्रेड होगा वारासिवनी का अस्पताल
         इस दौरान खनिज मंत्री जायसवाल ने भाजपा के 15 साल के शासन पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ भी विकास नहीं किया गया है। जिसके कारण मध्यप्रदेश कुपोषण के मामले में देश में प्रथम स्थान पर है और मातृ मत्युदर के मामले में द्वितीय स्थान पर है। हमारी सरकार दिखावा करने की बजाय काम करने में विश्वास रखती है। अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करना पीड़ित मानवता की सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। वारासिवनी के अस्पताल में पहले की तुलना में बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मिलने से इस क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए बालाघाट नहीं जाना पड़ेगा। वारासिवनी के इस अस्पताल में पहले मात्र एक डाक्टर पदस्थ थे। लेकिन उनके प्रयासों से अब चार डाक्टर की व्यवस्था हो गई है। वारासिवनी के इस अस्पताल को दो डाक्टर और मिलने वाले है और महिला चिकित्सक की भी बहुत जल्दी व्यवस्था होने वाली है। वारासिवनी के सिविल अस्पताल को 100 बिस्तरों के अस्पताल में अपग्रेड करने का प्रयास किया जा रहा है। वारासिवनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामपायली, डोंगरमाली एवं अन्य उप स्वास्थ्य केन्रों थ में रिक्त पदों को भी शीघ्र भरा जायेगा। खैरलांजी के अस्पताल में भी स्वास्थ्य सुविधायें जुटाने के लिए काम किया जा रहा है। खैरलांजी के अस्पताल को शीघ्र ही एक शव वाहन दिया जायेगा। जिन ग्रामों के स्वास्थ्य केन्रोंेर के भवन जीर्ण-शीर्ण हैं, उनका निर्माण कराया जायेगा।

         कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने इस अवसर पर बताया कि वारासिवनी के इस अस्पताल को पहले डॉ रविन्द्र ताथोड़ अकेले ही चला रहे थे और इसमें मरीजों के उपचार के लिए जरूरी उपकरण भी नहीं थे। लेकिन अब डाक्टर्स की व्यवस्था हो गई है और उपचार के लिए मशीने भी उपलब्ध हो गई है। आने वाले समय में इस अस्पताल में जो भी कमियां नजर आयेंगी उन्हें दूर करने का प्रयास किया जायेगा।
Body:बयान - प्रदीप जायसवाल खनिज मंत्री। दीपक आर्य कलेक्टरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.