बालाघाट में प्रदेश के पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन की बेटी मौसम हरिनखेड़े बिसेन ने आम लोगों के बीच अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो प्यार और सम्मान जनता से मिला है. इसके लिए उनके पास थैंक्स बोलने के लिए शब्द नहीं है.
उन्होंने कहा कि उनका जन्म दिवस एक सेवा दिवस के रुप में मनाया जाए. बता दें कि पिछले दो लोकसभा चुनाव से टिकट की आस लगाए मौसम हरिनखेड़े बिसेन को पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. जिसके चलते उन्होंने अपने जन्मदिन के कार्यक्रम में "भावी सांसद" लिखवाया है.