ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन की बेटी मौसम हरिनखेड़े बिसेन ने जनता के बीच काटा केक - मौसम हरिनखेड़े बिसेन

मौसम हरिनखेड़े बिसेन ने आम लोगों के बीच अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट किया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा की जो प्यार और सम्मान जनता से मिला है उनके पास शब्द नहीं हैं.

Mausam Harinkhede Bisen cut cake among public
मौसम हरिनखेड़े बिसेन ने जनता के बीच काटा केक
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 9:20 AM IST

Updated : Dec 6, 2019, 11:58 AM IST

बालाघाट में प्रदेश के पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन की बेटी मौसम हरिनखेड़े बिसेन ने आम लोगों के बीच अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो प्यार और सम्मान जनता से मिला है. इसके लिए उनके पास थैंक्स बोलने के लिए शब्द नहीं है.

मौसम हरिनखेड़े बिसेन ने जनता के बीच काटा केक

उन्होंने कहा कि उनका जन्म दिवस एक सेवा दिवस के रुप में मनाया जाए. बता दें कि पिछले दो लोकसभा चुनाव से टिकट की आस लगाए मौसम हरिनखेड़े बिसेन को पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. जिसके चलते उन्होंने अपने जन्मदिन के कार्यक्रम में "भावी सांसद" लिखवाया है.

बालाघाट में प्रदेश के पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन की बेटी मौसम हरिनखेड़े बिसेन ने आम लोगों के बीच अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो प्यार और सम्मान जनता से मिला है. इसके लिए उनके पास थैंक्स बोलने के लिए शब्द नहीं है.

मौसम हरिनखेड़े बिसेन ने जनता के बीच काटा केक

उन्होंने कहा कि उनका जन्म दिवस एक सेवा दिवस के रुप में मनाया जाए. बता दें कि पिछले दो लोकसभा चुनाव से टिकट की आस लगाए मौसम हरिनखेड़े बिसेन को पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. जिसके चलते उन्होंने अपने जन्मदिन के कार्यक्रम में "भावी सांसद" लिखवाया है.

Intro:बालाघाट।आगाह अपनी मौत से कोई बशर नहीं, समान सौ बरस का पल की खबर नहीं ......प्रसिद्ध शायर साहिर लुधयानवी साहब का ये शेर उन लोगों के लिए है जो अति महत्वकांक्षी होते हैं या जागते हुए सपने देखते हैं कि आने वाले समय में मैं भी कुछ अच्छा या ऊंचा करके दिखाऊंगा ।

Body:वैसे सपने देखना कोई बुरी बात नहीं, अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से अपना भविष्य सुनहरा बनाना अच्छी बात है लेकिन बिना मेहनत और काबिलियत से परिवार के भरोसे कुछ बनने का सपना देखने वालों के लिए लुधयानवी साहब का शेर सटीक बैठता है । पिछले दो लोकसभा चुनाव में टिकट की आस लगाए बैठी प्रदेश के पूर्व मंत्री और जातिगत राजनीति के लिए जाने पहचाने नाम गौरीशंकर बिसेन की छोटी बेटी मौसम हरिनखेड़े बिसेन आने वाले लोकसभा चुनाव में फिर एक बार टिकट पाने की आस लगाए बैठी हैं । इतना ही नहीं जीत का पूरा भरोसा भी पाले बैठी हैंConclusion:इतना ही नहीं जीत का पूरा भरोसा भी पाले बैठी हैं । इसका नजारा उनके जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में देखने मिला जहां काटे जाने वाले केक पर उनके नाम के बाद "भावी संसद" लिखा नजर आया । बालाघाट विस के ग्राम लालबर्रा में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित इस उत्सव में भले ही सारा इंतजाम युवा कार्यकर्ताओं ने किया था शायद केक पर भी भावी सांसद उन्होंने ही लिखवाया होगा लेकिन मंच से युवा साथियों को सम्बोधित करते हुए मौसम ने जो कुछ कहा उसमें उनकी अति महत्वाकांक्ष साफ नजर आ रही थी ।


बाइट - मौसम हरिनखेड़े (सदस्य,प्रदेश कार्यसमिति,भाजपा)

श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
Last Updated : Dec 6, 2019, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.