ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पालन करते हुए मनाया जाएगा रमजान का त्योहार, घर में ही अता होगी नमाज

बालाघाट में रमजान की नमाज लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में ही अता की जाएगी, ये फैसला कलेक्टर, एसपी और मुस्लिम धर्मावलंबियों के बीच शांति समिति की बैठक में लिया गया है.

Lockdown to be followed in the month of Ramadan in Balaghat
पुलिस कंट्रोल रूम, बालाघाट
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 11:43 PM IST

बालाघाट। जिले में आगामी समय में रमजान माह को देखते हुए कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी ने शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक रखी. बैठक में सर्वसम्मति से रमजान पर्व घरों में ही इबादत कर मनाने का निर्णय लिया गया.

घर में ही पढ़ेंगे नमाज

इस बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुस्लिम समुदाय मस्जिदों में जाकर नमाज अता करते हैं लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते धार्मिक स्थलों पर भीड़ नहीं करना है, इसलिए सभी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की गई है कि घर पर ही नमाज अता करें मस्जिदों में भीड़ एकत्रित ना करें. सब अपने घर पर रहकर ही रमजान का पवित्र त्योहार मनाएं.

शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम बालाघाट सभाकक्ष में रखी गई. बैठक में जिले के मौलाना साहब, काजी और मुस्लिम धर्मावलंबियों को बुलाया गया था. कलेक्टर दीपक आर्य ने शांति एवं सौहार्द के साथ रमजान का त्योहार मनाने की अपील की. बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी अपर, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एडिशनल एसपी महोबिया, एसडीएम, एसडीओपी और मुस्लिम समाज के स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.

एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण जिले में टोटल लॉकडाउन की स्थिति है. मुस्लिम समुदाय से रमजान का पर्व शांति व सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील की गई है.

बालाघाट। जिले में आगामी समय में रमजान माह को देखते हुए कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी ने शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक रखी. बैठक में सर्वसम्मति से रमजान पर्व घरों में ही इबादत कर मनाने का निर्णय लिया गया.

घर में ही पढ़ेंगे नमाज

इस बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुस्लिम समुदाय मस्जिदों में जाकर नमाज अता करते हैं लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते धार्मिक स्थलों पर भीड़ नहीं करना है, इसलिए सभी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की गई है कि घर पर ही नमाज अता करें मस्जिदों में भीड़ एकत्रित ना करें. सब अपने घर पर रहकर ही रमजान का पवित्र त्योहार मनाएं.

शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम बालाघाट सभाकक्ष में रखी गई. बैठक में जिले के मौलाना साहब, काजी और मुस्लिम धर्मावलंबियों को बुलाया गया था. कलेक्टर दीपक आर्य ने शांति एवं सौहार्द के साथ रमजान का त्योहार मनाने की अपील की. बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी अपर, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एडिशनल एसपी महोबिया, एसडीएम, एसडीओपी और मुस्लिम समाज के स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.

एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण जिले में टोटल लॉकडाउन की स्थिति है. मुस्लिम समुदाय से रमजान का पर्व शांति व सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.