बालाघाट। जिले में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. नगर पालिका की सफाई व्यवस्था और जल निकासी के इंतजाम की पोल भी खुल गई है. भारी बारिश के चलते शहर में पानी ही पानी नजर आ रहा है. बारिश का पानी लोगों के घरों में भर गया है, जिसे निकालने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
हर साल बारिश में यही हालात बनते हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस मामले को अनदेखा कर देते हैं. पानी निकासी के इंतजाम नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, यही हालत ग्रामीण अंचलों में भी देखने को मिल रहा है.
मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने SDM को मौके पर भेजकर मुआयना कराया और घरों में पानी भर जाने से लोगों ने घर छोड़ दूसरी जगह सहारा लिया है.