बालाघाट। वारासिवनी में सावन के पवित्र मौके पर सोमवार को महाकाल सेना ने कावड़ यात्रा निकाली. यह कावड़ यात्रा भगवान पशु-पतिनाथ मंदिर से शुरू की गई. महाकाल सेना के अध्यक्ष अभिषेक नेवारे ने बताया कि महाकाल सेना पिछले दो साल से यह यात्रा निकाल रही है, जो अब सावन महीने के दूसरे सोमवार को यह यात्रा निकाली गई जा रही है.
महाकाल सेना ने निकाली कावड़ यात्रा, भगवान भोलेनाथ के नाम के लगाए जयकारे - महाकाल सेना ने निकाली कावड़ यात्रा
वारासिवनी में महाकाल सेना ने निकाली कावड़ यात्रा, भगवान भोले के जयकारों के साथ नाचते-गाते निकली यात्रा.
बम-बम भोले के जयकारों के साथ, महाकाल सेना ने निकाली कावड़ यात्रा.
बालाघाट। वारासिवनी में सावन के पवित्र मौके पर सोमवार को महाकाल सेना ने कावड़ यात्रा निकाली. यह कावड़ यात्रा भगवान पशु-पतिनाथ मंदिर से शुरू की गई. महाकाल सेना के अध्यक्ष अभिषेक नेवारे ने बताया कि महाकाल सेना पिछले दो साल से यह यात्रा निकाल रही है, जो अब सावन महीने के दूसरे सोमवार को यह यात्रा निकाली गई जा रही है.
Intro:वारासीवनी-महाकाल सेना द्वारा निकाली कावड़ यात्रा।
वारासिवनी ( बालाघाट ) सावन मास के पवित्र अवसर पर सोमवार को महाकाल सेना द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई यह कावड़ यात्रा वारा स्थित भगवान पशू पतिनाथ मंदिर से प्रारम्भ की गई इस संदर्भ में जानकारी देते हुए महाकाल सेना के अध्यक्ष अभिषेक नेवारे ने बताया कि महाकाल सेना द्वारा दो वर्ष से यह यात्रा निकाली जा रही है जो आज सावन माह के दूसरे सोमवार को यह यात्रा निकाली गई यह यात्रा वारा ग्राम
के गोंडीटोला स्थित भगवान श्री पशू पतिनाथ शिव मंदिर से पवित्र जल भरकर भगवान शिव की आरती के पश्चात यह यात्रा कावड़ियों द्वारा भगवान भोले के जयकारो के साथ नाचते गाते यह यात्रा प्रारंभ की गई यह यात्रा वारा,दीनदयाल चौक, बस स्टैंड,जय स्तम्भ चौक, नेहरू चौक, अंबेडकर चौक, गोलीबारी चौक,जैन मोहल्ला होते हुए वॉर्ड नंबर 14 स्थित भगवान जागेश्वर शिव मंदिर पहुँची जहाँ भगवान शिव का पवित्र जल से अभिषेक किया गया व आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया
इस यात्रा में समिति के पदाधिकारियों सहित नगर पालिका अध्यक्ष विवेक पटेल,पार्षद संदीप मिश्रा, पार्षद विक्की ऐड़े सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहेBody:वीडियो कांवड़ यात्राConclusion:
वारासिवनी ( बालाघाट ) सावन मास के पवित्र अवसर पर सोमवार को महाकाल सेना द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई यह कावड़ यात्रा वारा स्थित भगवान पशू पतिनाथ मंदिर से प्रारम्भ की गई इस संदर्भ में जानकारी देते हुए महाकाल सेना के अध्यक्ष अभिषेक नेवारे ने बताया कि महाकाल सेना द्वारा दो वर्ष से यह यात्रा निकाली जा रही है जो आज सावन माह के दूसरे सोमवार को यह यात्रा निकाली गई यह यात्रा वारा ग्राम
के गोंडीटोला स्थित भगवान श्री पशू पतिनाथ शिव मंदिर से पवित्र जल भरकर भगवान शिव की आरती के पश्चात यह यात्रा कावड़ियों द्वारा भगवान भोले के जयकारो के साथ नाचते गाते यह यात्रा प्रारंभ की गई यह यात्रा वारा,दीनदयाल चौक, बस स्टैंड,जय स्तम्भ चौक, नेहरू चौक, अंबेडकर चौक, गोलीबारी चौक,जैन मोहल्ला होते हुए वॉर्ड नंबर 14 स्थित भगवान जागेश्वर शिव मंदिर पहुँची जहाँ भगवान शिव का पवित्र जल से अभिषेक किया गया व आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया
इस यात्रा में समिति के पदाधिकारियों सहित नगर पालिका अध्यक्ष विवेक पटेल,पार्षद संदीप मिश्रा, पार्षद विक्की ऐड़े सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहेBody:वीडियो कांवड़ यात्राConclusion: