ETV Bharat / state

EOW के छापे में करोड़पति निकला समन्वय अधिकारी रमेश पटले, अब तक की कुल कमाई थी 35 लाख - भ्रष्टाचारी की लाखों में कमाई करोड़ों में संपति

जिसकी लाखों में अब तक की कमाई है, उसने करोड़ों की संपति कैसे अर्जित कर ली, बस यही बात उसे खटक रही थी, जिसके बाद उसने जबलपुर आर्थिक अपराध शाखा से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई, प्राथमिक जांच में शिकायत में सत्यता मिली, जिसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम (EOW raid on house of coordinating officer Ramesh Patle) के घर अल-सुबह ही धमक पड़ी.

Jabalpur EOW raid on house of coordinating officer Ramesh Patle
समन्वय अधिकारी रमेश पटले के घर आईडब्ल्यू की टीम
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 11:02 AM IST

जबलपुर। जबलपुर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ की टीम ने बालाघाट जिले के जनपद पंचायत खैरलांजी में समन्वय अधिकारी के पद पर पदस्थ रमेश कुमार पटले के घर पर छापा (EOW raid on house of coordinating officer Ramesh Patle) मारा है, अभी तक की कार्रवाई में समन्वय अधिकारी के पास करोड़ों की संपत्ति का पता चला है. जांच अभी चल रही है, अब तक एक करोड़ रुपए से अधिक की संपति का खुलासा हो चुका है.

Jabalpur EOW raid on house of coordinating officer Ramesh Patle
समन्वय अधिकारी रमेश पटले का प्लाट

सूदखोरों पर शिकंजा! एक्शन में एमपी सरकार, पीड़ित महिला का वीडियो वायरल- सूदखोरों से बचाइए मुख्यमंत्री जी!

कमाई 35 लाख, संपति करोड़ों में कैसे पहुंची

ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत खैरलांजी में पदस्थ रमेश कुमार पटेल के खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत मिली थी, शिकायत में पाया गया कि पटले 1988 में ग्राम सहायक के पद पर नियुक्त हुए थे एवं तहसील वारासिवनी जिला बालाघाट के अंतर्गत कार्य कर रहे थे, जो वर्तमान में पदोन्नत होकर समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत खैरलांजी जिला बालाघाट में पदस्थ हैं, अभी तक के आंकलन में रमेश कुमार पटले की वेतन से कुल आय करीब 35 लाख रुपए होनी चाहिए थी, पर इसके उलट उन्होंने भ्रष्टाचार करते हुए करीब एक करोड़ 23 लाख रुपए की संपत्ति बना ली है, ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने आज सुबह एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत के निर्देश पर रमेश कुमार पटले के घर गंगोत्री कॉलोनी 12 सिवनी जिला बालाघाट में छापा मारा है, सर्चिंग अभी चल रही है.

Jabalpur EOW raid on house of coordinating officer Ramesh Patle
समन्वय अधिकारी रमेश पटले का घर

अभी तक मिली इतनी संपति

  • वारासिवनी के गंगोत्री कॉलोनी में 2400 वर्ग फीट में निर्मित मकान
  • गंगोत्री कॉलोनी वारासिवनी में पत्नी के नाम 2400 वर्ग फीट का कमर्शियल कंपलेक्स
  • गंगोत्री कॉलोनी में पत्नी के नाम 2400 वर्ग फीट का एक और प्लाट
  • गंगोत्री कॉलोनी 12 सिवनी में ही पत्नी के नाम 2880 वर्ग फीट का एक और प्लाट
  • गर्रा गांव में 1500 स्क्वायर फीट का प्लाट
  • 12 सिवनी में 0.22 हेक्टेयर का प्लाट
  • एक मोटरसाइकिल MP 50 MR 6714
  • एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 6 लाख 92 हजार रुपए का निवेश
  • सहारा इंडिया में 8 लाख 65 हजार रुपए का निवेश.

जबलपुर। जबलपुर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ की टीम ने बालाघाट जिले के जनपद पंचायत खैरलांजी में समन्वय अधिकारी के पद पर पदस्थ रमेश कुमार पटले के घर पर छापा (EOW raid on house of coordinating officer Ramesh Patle) मारा है, अभी तक की कार्रवाई में समन्वय अधिकारी के पास करोड़ों की संपत्ति का पता चला है. जांच अभी चल रही है, अब तक एक करोड़ रुपए से अधिक की संपति का खुलासा हो चुका है.

Jabalpur EOW raid on house of coordinating officer Ramesh Patle
समन्वय अधिकारी रमेश पटले का प्लाट

सूदखोरों पर शिकंजा! एक्शन में एमपी सरकार, पीड़ित महिला का वीडियो वायरल- सूदखोरों से बचाइए मुख्यमंत्री जी!

कमाई 35 लाख, संपति करोड़ों में कैसे पहुंची

ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत खैरलांजी में पदस्थ रमेश कुमार पटेल के खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत मिली थी, शिकायत में पाया गया कि पटले 1988 में ग्राम सहायक के पद पर नियुक्त हुए थे एवं तहसील वारासिवनी जिला बालाघाट के अंतर्गत कार्य कर रहे थे, जो वर्तमान में पदोन्नत होकर समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत खैरलांजी जिला बालाघाट में पदस्थ हैं, अभी तक के आंकलन में रमेश कुमार पटले की वेतन से कुल आय करीब 35 लाख रुपए होनी चाहिए थी, पर इसके उलट उन्होंने भ्रष्टाचार करते हुए करीब एक करोड़ 23 लाख रुपए की संपत्ति बना ली है, ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने आज सुबह एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत के निर्देश पर रमेश कुमार पटले के घर गंगोत्री कॉलोनी 12 सिवनी जिला बालाघाट में छापा मारा है, सर्चिंग अभी चल रही है.

Jabalpur EOW raid on house of coordinating officer Ramesh Patle
समन्वय अधिकारी रमेश पटले का घर

अभी तक मिली इतनी संपति

  • वारासिवनी के गंगोत्री कॉलोनी में 2400 वर्ग फीट में निर्मित मकान
  • गंगोत्री कॉलोनी वारासिवनी में पत्नी के नाम 2400 वर्ग फीट का कमर्शियल कंपलेक्स
  • गंगोत्री कॉलोनी में पत्नी के नाम 2400 वर्ग फीट का एक और प्लाट
  • गंगोत्री कॉलोनी 12 सिवनी में ही पत्नी के नाम 2880 वर्ग फीट का एक और प्लाट
  • गर्रा गांव में 1500 स्क्वायर फीट का प्लाट
  • 12 सिवनी में 0.22 हेक्टेयर का प्लाट
  • एक मोटरसाइकिल MP 50 MR 6714
  • एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 6 लाख 92 हजार रुपए का निवेश
  • सहारा इंडिया में 8 लाख 65 हजार रुपए का निवेश.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.