बालाघाट। जिले की वारासिवनी पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान गिरोह के 9 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिनके पास से चोरी की 19 बाइकें भा जब्त की गई हैं. मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इमरान खान वान का एक युवक चोरी की बाइक बेचने की फिराक में है. जिसपर उन्होंने एसपी और एसडीओपी के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया. वहीं टीम ने बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी इमरान को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में उगले राज
पूछताछ में आरोपी इमरान खान ने बताया कि वह जिले सहित महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से बाइकें चुराकर वारासिवनी के कपड़ा व्यापारी रोहित जैन को 5 से 7 हजार रुपए में बेच देता था. वहीं रोहित अपने अन्य साथी मोनू और आशीष को थोड़े ज्यादा दाम पर बाइक बेच देता था. जिसे बाद में यह दोनों अयान खालिद को 30 से 40 हजार रुपए में बेच देते थे. और फिर इसके बाद यह बाइकें और भी ज्यादा दाम पर लोगों को बेची जाती थीं. आरोपी की निशादेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से चोरी की 19 बाइकें भी जब्त की गईं. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया. जहां से उन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया है.
लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो हाइवा जब्त
अब तक की सबसे बड़ी सफलता
बता दें, वारासिवनी पुलिस की तरफ से की गई यह जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले भी वारासिवनी पुलिस ने करीब 6 साल पहले ऐसी ही कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह को पकड़ कर उनके पास से एक दर्जन से अधिक बाइकें जब्त की थी.