बालाघाट। बालाघाट-सिवनी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बोधसिंह भगत ने अपने ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं. बोधसिंह भगत का कहना है कि बीजेपी अपनी हार से बौखला गई है और षडयंत्रपूर्वक मेरी छवि खराब करना चाह रही है.
बोधसिंह भगत ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग में झूठी शिकायत की थी कि छिंदवाड़ा रोड पर स्थित मेरे कार्यालय में शराब और रूपए हैं. जांच करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी को कुछ नहीं मिला था. बोधसिंह का कहना है कि बालाघाट की जनता समझदार है और वह किसी भी पार्टी में गलत प्रत्याशी के चयन को स्वीकार नहीं कर रही है. वहीं बोधसिंह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी किसानों को धोका देने का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि किसानों के साथ ऋण माफी के नाम पर छल किया है, आज भी कई किसानों को उनकी उपज बेचने के बाद भी भुगतान नहीं मिला है. कांग्रेस किसानों के नाम पर केवल राजनीति कर रही है उसे किसानों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है.
बोधसिंह भगत ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जिले में बीजेपी द्वारा मेरी टिकट को काटा जाना जनता को रास नहीं आ रहा है, जिसके कारण भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में पहुंचे नेताओं को जनता भगा रही है. उन्होंने बताया कि मिरगपुर में भाजपा का प्रचार करने गये पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन को चोर कहकर जनता ने भगा दिया, जिस पर जनता को देख लूंगा जैसा कहते हुए पूर्व मंत्री सुनाई दे रहे हैं.