ETV Bharat / state

सूने पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के माल पर किया हाथ साफ - Incidents of theft

बालाघाट के वारासिवनी में पिछले कुछ दिनों से अज्ञात चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है, स्थानीय पुलिस की नियमित गश्त के बावजूद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. 22 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने सूने पड़े मकान को निशाना बनाते हुए लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया.

Incidents of theft in the city are increasing continuously
शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 3:06 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 3:31 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह में हुई चोरी की वारदातों ने स्थानीय लोगों के साथ- साथ पुलिस की नाक में भी दम कर दिया है. 22 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने एक सूने पड़े मकान का ताला तोड़कर कीमती जेवर व नगदी रुपयों पर हाथ साफ कर दिया.

सूने पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना

चोरी की ये वारदातें वारासिवनी नगर के वार्ड नं- 5 हेल्थ क्लब कॉलोनी में एक रिटायर्ड वनकर्मी के मकान में हुई हैं. जानकारी के अनुसार चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सोने का 12 ग्राम का मंगलसूत्र, 1 पायल, चांदी के लगभग 15 सिक्के और 4 हजार रुपए नगद पर हाथ साफ कर दिया. दूसरी अलमारी पर उभरे निशान को देखकर लग रहा है कि, चोरों ने दूसरी आलमारी को भी खोलने का प्रयास किया था, लेकिन वे सफल नहीं हो सकें.

बहन के दशगात्र में शामिल होने गया था परिवार

घर के मालिक चूड़ामल दहीकर अपनी बहन के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने 21 जनवरी को महाराष्ट्र के भंडारा गए हुए थे, सूने मकान का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की वारदात का पता पीड़ित परिवार को महाराष्ट्र से लौटने के बाद हुआ, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई.

चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ डॉग स्कॉट व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की, घटनास्थल से लोहे की रॉड भी जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी हैं.

बालाघाट। वारासिवनी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह में हुई चोरी की वारदातों ने स्थानीय लोगों के साथ- साथ पुलिस की नाक में भी दम कर दिया है. 22 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने एक सूने पड़े मकान का ताला तोड़कर कीमती जेवर व नगदी रुपयों पर हाथ साफ कर दिया.

सूने पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना

चोरी की ये वारदातें वारासिवनी नगर के वार्ड नं- 5 हेल्थ क्लब कॉलोनी में एक रिटायर्ड वनकर्मी के मकान में हुई हैं. जानकारी के अनुसार चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सोने का 12 ग्राम का मंगलसूत्र, 1 पायल, चांदी के लगभग 15 सिक्के और 4 हजार रुपए नगद पर हाथ साफ कर दिया. दूसरी अलमारी पर उभरे निशान को देखकर लग रहा है कि, चोरों ने दूसरी आलमारी को भी खोलने का प्रयास किया था, लेकिन वे सफल नहीं हो सकें.

बहन के दशगात्र में शामिल होने गया था परिवार

घर के मालिक चूड़ामल दहीकर अपनी बहन के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने 21 जनवरी को महाराष्ट्र के भंडारा गए हुए थे, सूने मकान का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की वारदात का पता पीड़ित परिवार को महाराष्ट्र से लौटने के बाद हुआ, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई.

चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ डॉग स्कॉट व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की, घटनास्थल से लोहे की रॉड भी जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी हैं.

Intro:बालाघाट:पुलिस की नियमित गश्त के बावजूद नही थम रही चोरी की घटनाएं


वारासिवनी में सुने मकान का ताला तोड़कर कीमती जेवर व नगदी ले उड़े चोर


वारासिवनी (बालाघाट) जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अज्ञात चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है।स्थानीय पुलिस की नियमित गश्त के बावजूद थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है।ऐसे में स्थानीय पुलिस कीकार्यप्रणाली व गश्त पर सवाल उठना लाजमी है।वही चोरी की घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगकर इन अज्ञात चोरों को पकड़ना अब वारासिवनी पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह में हुई चोरी की वारदातों से स्थानीय नगर वासियो सहित थाना क्षेत्र के ग्रामीण भी खौफजदा है।थाना क्षेत्र में बीती 22 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने एक सुने मकान का ताला तोड़कर कीमती जेवर नगदी रुपयों पर हाथ साफ कर दिया है।बताया जा रहा है कि चोरी की यह वारदात वारासिवनी नगर के वार्ड नं 5 हेल्थ क्लब कालोनी में एक रिटायर्ड वनकर्मी के सुने मकान में हुई है। गौरतलब है कि नगर के प्रमुख कालोनियों में शुमार हेल्थ कल्ब कालोनी में चोरी की यह पहली घटना नही है।मिली जानकारी अनुसारघर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने पहले हाल के दरवाजे का ताला तोड़ा और फिर वहां प्रवेश किया।वहाँ खोजबीन करने के बाद भगवान कमरे का ताला तोड़कर वहाँ रखी अलमारी खोली व लाकर का ताला तोड़कर सोने का मंगलसूत्र लगभग 12 ग्राम,1 पायल,चांदी के लगभग 15 सिक्के एवं 4 हजार रुपए नगद पर हाथ साफ कर दिया।दूसरी अलमारी पर उभर आए निशान देखकर पता चला कि चोरों द्वारा एक और आलमारी को खोलने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नही हो सके।

बहन के दशगात्र में शामिल होने भंडारा गया था परिवार

बताया जा रहा है कि पीड़ित घर मालिक चूड़ामल दहीकर अपनी बहन की के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गत 21 जनवरी को ही घर पर ताला लगाकर महाराष्ट्र के भंडारा गए हुए थे।सुने मकान का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।घटना का पता गुरुवार 23 जनवरी की सुबह तब चला जब ऊपर रहने वाले किराएदार ने मकान का दरवाजा खुला हुआ देखा।और तत्काल मकान मालिक को घटना की जानकारी दी।जिसके बाद दोपहर में भंडारा से वारासिवनी पहुंचे चूड़ामल दहीकर ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

घटनास्थल से बालाघाट रोड तक जाकर रुक गया पुलिस का विशेष डॉग

चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची उपनिरीक्षक प्रीति सिंगोतिया द्वारा घटनास्थल पर जांच पड़ताल की गई।घटनास्थल से अज्ञात चोरों द्वारा वारदात में प्रयुक्त की गई लोहे की रॉड भी जप्त की गई है।अज्ञात चोरों का पता लगाने के लिए बालाघाट से डॉग स्कॉट व एफएसएल टीम भी मौके पर बुलाई गई।एफएसएल टीम के सदस्यों द्वारा मौके से अज्ञात चोरों के फिंगर प्रिंट सहित अन्य साक्ष्य जुटाने हेतु सूक्ष्मता से जांच की गई।वही पुलिस का विशेष डॉग भी घटनास्थल से आरोपियों की गंध लेकर कुछ दूरी पर स्थित बालाघाट मुख्य सड़क तक जाकर रुक गया।संभवतः अज्ञात चोर मोटर साईकल या अन्य किसी वाहन से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए होंगे।फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Body:बयान-- चूड़ामल दहीकर पीड़ितConclusion:
Last Updated : Jan 24, 2020, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.