बालाघाट। जिले की जीवन रेखा कही जाने वाली वैनगंगा में बने स्टॉप डैम की सफाई के करते वक्त नगर पालिका सफाई कर्मचारियों को 100-100 के कटे-फटे नोट मिले. इन नोटों की कीमत करीब 5 हजार रुपए बताई जा रही है.
बता दें वैनगंगा नदी के छोटे पुल के नीचे स्टॉप डैम में पानी के रोकने के लिए नगर पालिका प्रशासन के सफाईकर्मी जालीनुमा गेट लगाने से पहले उसकी सफाई कर रहे थे. इसी दौरान उनको झाड़ियों में ये नोट दिखाई दिए. नगर पालिका के जलप्रदाय अधिकारी भुनेश्वर शिव ने बताया कि वैनगंगा नदी में मिले नोटों को नगरपालिका कार्यालय में जमा करवा दिया गया है.