ETV Bharat / state

नदी में मिले 100-100 के कटे-फटे नोट, 5 हजार बताई जा रही कीमत - बालाघाट न्यूज

बालाघाट में वैनगंगा नदी पर बने स्टॉप डैम की सफाई के दौरान सफाईकर्मियों को नदी में सौ-सौ के कटे-फटे नोट मिले.

वैनगंगा नदी
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 11:51 AM IST

Updated : Nov 17, 2019, 1:20 PM IST

बालाघाट। जिले की जीवन रेखा कही जाने वाली वैनगंगा में बने स्टॉप डैम की सफाई के करते वक्त नगर पालिका सफाई कर्मचारियों को 100-100 के कटे-फटे नोट मिले. इन नोटों की कीमत करीब 5 हजार रुपए बताई जा रही है.

वैनगंगा नदी में मिले सौ-सौ के नोट


बता दें वैनगंगा नदी के छोटे पुल के नीचे स्टॉप डैम में पानी के रोकने के लिए नगर पालिका प्रशासन के सफाईकर्मी जालीनुमा गेट लगाने से पहले उसकी सफाई कर रहे थे. इसी दौरान उनको झाड़ियों में ये नोट दिखाई दिए. नगर पालिका के जलप्रदाय अधिकारी भुनेश्वर शिव ने बताया कि वैनगंगा नदी में मिले नोटों को नगरपालिका कार्यालय में जमा करवा दिया गया है.

बालाघाट। जिले की जीवन रेखा कही जाने वाली वैनगंगा में बने स्टॉप डैम की सफाई के करते वक्त नगर पालिका सफाई कर्मचारियों को 100-100 के कटे-फटे नोट मिले. इन नोटों की कीमत करीब 5 हजार रुपए बताई जा रही है.

वैनगंगा नदी में मिले सौ-सौ के नोट


बता दें वैनगंगा नदी के छोटे पुल के नीचे स्टॉप डैम में पानी के रोकने के लिए नगर पालिका प्रशासन के सफाईकर्मी जालीनुमा गेट लगाने से पहले उसकी सफाई कर रहे थे. इसी दौरान उनको झाड़ियों में ये नोट दिखाई दिए. नगर पालिका के जलप्रदाय अधिकारी भुनेश्वर शिव ने बताया कि वैनगंगा नदी में मिले नोटों को नगरपालिका कार्यालय में जमा करवा दिया गया है.

Intro:बालाघाट। बालाघाट की सीमा से होकर गुजरने वाली वैनगंगा नदी के छोटे पुल के नीचे स्टॉप डैम में पानी के रोकने के लिए लगाई जा रही जालीनुमा गेट लगाने से पहले उसकी सफाई के दौरान नगरपालिका कर्मचारियों को झाड़ी में फंसे 100 -100 के नोट भारी संख्या में कचरे में फंसे हुए मिले हैं। ऐसा आशंका जाहिर किया जा रहा है कि पानी में बहकर कहीं से यह नोट आए होंगे और छोटे पुल के नीचे झाड़ियों में फस गए होंगे और आज सफाई के दौरान नगरपालिका कर्मचारियों को मिला है ।बरहाल नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा कटे-फटे ₹100 के लगभग ₹5000 के नोट बरामद करके कार्यालय में जमा करवा दिया है।


Body:गौरतलब है कि शहरवासियों को गर्मी के दिनों में पानी कमी ना हो इसके लिए नगर पालिका द्वारा हर वर्ष नदी के छोटे पुल पर बने स्टॉप डैम की साफ सफाई करवा कर उस पर जाली लगाकर पानी को रोका जाता है ।जिससे कारण वर्षभर वैनगंगा नदी में पानी रहता है और लोगों को पानी कमी नहीं होती है। बताया जाता है कि पूर्व में सिंचाई विभाग द्वारा स्टॉप डेम बनाए जा चुके हैं पानी को संग्रहित करने के लिए नगर पालिका द्वारा स्टाफ की साफ सफाई कार्य करवा रही थी ताकि जालीनुमा गेट लगाकर पानी को संग्रहित किया जा सके ।इसी दौरान नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा स्टॉप डैम की साफ सफाई करते समय वहीं पर रेत में और झाड़ियों में फंसे हुए सो ₹100 के नोट के टुकड़े मिले हैं नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा उसे जब इकट्ठा किया तो लगभग ₹5000 के नोट बरामद हुआ है।


Conclusion: इस संबंध में नगर पालिका के जल प्रदाय अधिकारी भुनेश्वर शिव ने बताया कि वैनगंगा नदी के छोटे पुल के नीचे स्टॉप डैम की सफाई के दौरान झाड़ियों में फंसे नोट के टुकड़े प्राप्त हुए हैं जो लगभग 100 100 के 5000 रुपये के नोट हैं। कर्मचारियों ने इस नोट को बरामद करके कार्यालय में जमा करवा दिया है। गौरतलब है कि नपा परिषद द्वारा पूर्व में जो स्टॉप डैम बना हुआ है उसकी साफ-सफाई करवा रहा है और उस स्टॉप डेम में जाली नुमा गेट लगाया जाएगा जिससे कि वैनगंगा नदी का पानी संग्रहित हो सके और भविष्य में पानी किल्लत शहरवासियों को ना हो पाए।
बाइट।भुनेश्वर शिव जलप्रदाय अधिकारी
बाइट श्रीराम सिंह कर्मचारी
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
Last Updated : Nov 17, 2019, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.