बालाघाट। शहर के तीन नामी ज्वेलर्स पर जीएसटी की टीम ने टैक्स चोरी के संबंध में छापामार कार्रवाई की है. टीम ने धर्म ज्वेलर्स, अलंकार ज्वेलर्स, और करणी ज्वेलर्स की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए स्टॉक और दस्तावेजों की जांच की है साथ दुकानों सहित घर पर भी तलाशी ली गई है.
दरअसल, इन दुकानदारों द्वारा लागातार क्रेडिट के माध्यम से टैक्स भरा रहा था, जिससे यह विभाग को अंदेशा है कि ज्वेलरी दुकानदारों द्वारा टैक्स चोरी कर शासन को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया जा रहा है. सेंट्रल जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त टिकेंद्र कुमार कृपाल ने बताया कि तीनों ज्वेलर्स के खिलाफ टैक्स चोरी से संबंधित शिकायत मिली था. इसके बाद अलग अलग 12 सदस्यीय टीमों द्वारा एक साथ तीनों दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई है.
बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान स्टॉक और बिक्री से संबंधित सभी दस्तावेजों की को साथ ही घर और दुकानों की तलाशी ली गई है. अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच जारी है यदि इन दुकानदारों द्वारा 2 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की गई होगी तो इनपर मामला दर्ज कर टैक्स के साथ-साथ पेनाल्टी भी लगाई जाएगी. वहीं 5 करोड़ से ज्यादा की होगी तो मामलें में सजा का भी प्रावधान है.
गौरतलब है कि इन दुकानदारों को सेल पर्चेस के साथ-साथ स्टॉक के आधार पर क्रेडिट दिया जाता है. वहीं यह देखा जा रहा था कि इनके पास स्टॉक के आधार पर सेल नही हो रही है. लेकिन, क्रेडिट के माध्यम से जीएसटी दे रहे थे, जिससे संदेह हुआ कि तीनों दुकानदारों द्वारा टैक्स की चोरी की जा रही है.