बालाघाट। एक ओर जहां आए दिन ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार देखने को मिलते हैं, वहीं दूसरी ओर जिले के वारासिवनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला आलेझरी ग्राम पंचायत दूसरे ग्राम पंचायतों के लिए उदाहरण पेश कर रहा है. आलेझरी ग्राम पंचायत सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी जरूरतों की पूर्ति में अव्वल है. वहीं ग्राम पंचायत भवन की बनावट के चर्चे भी दूर-दूर तक होते हैं.
आलेझरी ग्राम पंचायत स्वच्छता के लिए भी जाना जाता है. सरपंच जितेंद्र राजपूत का कहना है कि इस ग्राम पंचायत में 3 हजार 213 ग्रामीण रहते हैं. जिसमें 1 हजार 980 मतदाता हैं. यह पंचायत पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त है. यहां सड़क, पानी, बिजली की सुविधा बेहतरीन है. यहां पर 9 तालाब, 4 आंगनबाड़ी केंद्र के साथ ही 10 करोड़ रुपये के 5 हजार 500 पौधे सागौन के लगाए गए हैं. इस ग्राम में शासन की सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है.
आलेझरी ग्राम पंचायत भवन लगभग 2300 वर्ग फुट में फैला हुआ है. इस हाईटेक भवन को 14 लाख 50 हजार रुपए की लगत से तैयार किया गया. बिल्डिंग में एक बड़ा हॉल, एक सरपंच कक्ष, सचिव का कक्ष, सहायक कक्ष और रिकॉर्ड रूम भी बनाया गया है. साथ ही पंचायत भवन में आने वाले दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है. इस भवन का उद्घाटन कुछ महीने पहले ही जिले के प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल और खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के हाथों हुआ था.