बालाघाट। लंबे समय से टाइगर के दीदार का इंतजार कर रहे पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार के निर्देशानुसार शुक्रवार को सैलानियों के लिए कान्हा टाइगर रिजर्व (Kanha Tiger Reserve) के गेट खोल दिये गए हैं. मुक्की में नवनिर्मित भवन में मोरनी तेजस्वी, स्व सहायता समूह, कैंटीन सोविनियर शॉप, शौचालय तथा टिकिट काउंटर का फील्ड डायरेक्टर (Field Director) एसके सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना कर रिबन काटकर शुभारंभ किया.
सेनेटाइजर और मास्क का किया वितरण
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में सफारी के शुभारंभ अवसर पर जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की ओर से मुक्की गेट पर जिप्सी ड्राइव, गाइड और पर्यटकों को सेनेटाइजर और मास्क का भी वितरण किया गया. इस दौरान सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करने की शपथ भी दिलाई.
कलेक्टर को ज्ञापित किया धन्यवाद
कार्यक्रम में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र संचालक एसके सिंह, एसीएस सेंधराम उयके, एसडीएम बैहर तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक नोडल अधिकारी डीएटीसीसी रवि पालेवार, अनिल चंद्रेवार, आरओ मुक्की जोन अजय वाहने मौजूद रहे. शुभारंभ के अवसर पर फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने बालाघाट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के माध्यम से पर्यटन के क्षेत्र में सुरक्षित पर्यटन के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए बालाघाट कलेक्टर (Balaghat Collector) डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया.
उन्होंने कहा कि बालाघाट प्रशासन ने ग्राम लगमा में बैगा हाट निर्माण कराकर अच्छी पहल की, ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को स्थानीय उत्पादों व बैगा लोक संस्कृती से परिचय कराने का अच्छा माध्यम बना है. स्थानीय लोग बैगा हाट में निर्मित 15 दुकानों से रोजगार भी उपलब्ध हुआ है. उन्होंने बताया कि मुक्की गेट से सफारी के लिए सारी टिकट पहले से ही बुक करा ली गई हैं.