ETV Bharat / state

कान्हा नेशनल पार्क में शुरु हुई सफारी, बाघों को देख खुश हुए पर्यटक - कान्हा नेशनल पार्क

सोमवार से बालाघाट के कान्हा टाइगर रिजर्व पार्क में सफारी शुरु हो गई, 100 से ज्यादा पर्यटक देश के कोने से पहले दिन पार्क पहुंचे थे.

kanha national park
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 5:04 PM IST

बालाघाट। कान्हा टाइगर रिजर्व पार्क में आज से सफारी शुरू हो गई है, पहले दिन ही पर्यटकों को चहलकदमी करते बाघ दिखे, जिसे देख पर्यटक काफी उत्साहित नजर आये. पहले दिन ही कान्हा नेशनल पार्क के तीनों गेटों से 100 से अधिक पर्यटक देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे थे. कुछ सामान्य गाइडलाइन व सैनिटाइजर के बाद सुरक्षात्मक जांच प्रक्रिया के साथ इन पर्यटकों की सेंचुरी पार्क में एंट्री शुरू हुई और पार्क में प्रवेश करते ही पर्यटकों को चहलकदमी करते पानी पीते हुए बाघ दिखे.

from 15 june Safari started in Kanha National Park of balaghat
पर्यटक ने लिया सफारी को लुफ्त
from 15 june Safari started in Kanha National Park of balaghat
सोमवार से शुरु हुई सफारी

सफारी के लिये ऑनलाइन टिकट सुविधा शुरू

प्रबंधन ने पार्क भ्रमण में जाने वाले वाहनों के लिये विशेष रूप से सैनिटाइजर स्थल का निर्माण किया है, सभी वाहन 6 फीट चौड़े 3 फीट लंबे और 12 सेंटीमीटर गहरे स्थल से गुजरने के बाद ही पार्क में प्रवेश किया. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में अलग-अलग समूहों से आए पर्यटकों को केवल 4 को ही अनुमति दिया जा रहा है, जबकि एक ही परिवार से आए 6 लोगों को एक वाहन में भ्रमण करने अनुमति दी गई है. केंटर वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये 18 की जगह 12 व्यक्ति और 2 गाइड के स्थान पर एक ही गाइड दिया जा रहा है.

from 15 june Safari started in Kanha National Park of balaghat
चहलकदमी करता बाघ
from 15 june Safari started in Kanha National Park of balaghat
चहलकदमी करता बाघ

बच्चों और बुजुर्गों को नहीं दिया जा रहा प्रवेश

10 साल से कम और 65 साल से अधिक उम्र के पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. पर्यटक, कर्मचारी, गाइड, वाहन चालक को मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य है, सभी प्रवेश द्वारों पर स्वास्थ्य विभाग का दल थर्मल स्क्रीनिंग कर रहा है, यदि किसी पर्यटक का तापमान अधिक पाया जाता है तो उसे प्रवेश द्वार के पास बने आइसोलेशन कक्ष में रखा जायेगा.

from 15 june Safari started in Kanha National Park of balaghat
पानी पीता बाघ

बालाघाट। कान्हा टाइगर रिजर्व पार्क में आज से सफारी शुरू हो गई है, पहले दिन ही पर्यटकों को चहलकदमी करते बाघ दिखे, जिसे देख पर्यटक काफी उत्साहित नजर आये. पहले दिन ही कान्हा नेशनल पार्क के तीनों गेटों से 100 से अधिक पर्यटक देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे थे. कुछ सामान्य गाइडलाइन व सैनिटाइजर के बाद सुरक्षात्मक जांच प्रक्रिया के साथ इन पर्यटकों की सेंचुरी पार्क में एंट्री शुरू हुई और पार्क में प्रवेश करते ही पर्यटकों को चहलकदमी करते पानी पीते हुए बाघ दिखे.

from 15 june Safari started in Kanha National Park of balaghat
पर्यटक ने लिया सफारी को लुफ्त
from 15 june Safari started in Kanha National Park of balaghat
सोमवार से शुरु हुई सफारी

सफारी के लिये ऑनलाइन टिकट सुविधा शुरू

प्रबंधन ने पार्क भ्रमण में जाने वाले वाहनों के लिये विशेष रूप से सैनिटाइजर स्थल का निर्माण किया है, सभी वाहन 6 फीट चौड़े 3 फीट लंबे और 12 सेंटीमीटर गहरे स्थल से गुजरने के बाद ही पार्क में प्रवेश किया. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में अलग-अलग समूहों से आए पर्यटकों को केवल 4 को ही अनुमति दिया जा रहा है, जबकि एक ही परिवार से आए 6 लोगों को एक वाहन में भ्रमण करने अनुमति दी गई है. केंटर वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये 18 की जगह 12 व्यक्ति और 2 गाइड के स्थान पर एक ही गाइड दिया जा रहा है.

from 15 june Safari started in Kanha National Park of balaghat
चहलकदमी करता बाघ
from 15 june Safari started in Kanha National Park of balaghat
चहलकदमी करता बाघ

बच्चों और बुजुर्गों को नहीं दिया जा रहा प्रवेश

10 साल से कम और 65 साल से अधिक उम्र के पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. पर्यटक, कर्मचारी, गाइड, वाहन चालक को मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य है, सभी प्रवेश द्वारों पर स्वास्थ्य विभाग का दल थर्मल स्क्रीनिंग कर रहा है, यदि किसी पर्यटक का तापमान अधिक पाया जाता है तो उसे प्रवेश द्वार के पास बने आइसोलेशन कक्ष में रखा जायेगा.

from 15 june Safari started in Kanha National Park of balaghat
पानी पीता बाघ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.