बालाघाट। सपा के पूर्व विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी किशोर समरीते ने अपनी जान को खतरा बताते हुए चुनाव आयोग से सुरक्षा की मांग की है. किशोर समरीते नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं. किशोर समरीते ने खुद को नक्सलियों और कांग्रेस नेताओं से खतरा बताया है.
पूर्व विधायक किशोर समरीते का कहना है कि उन्हें नक्सलियों और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से जान का खतरा है. इसके लिए उन्होंने AK-47 से लैस 5 CRPF जवानों की मांग की है. समरीते ने कहा कि सुरक्षा नहीं मिलने की दशा में अगर उनकी हत्या होती है, तो उसके लिये कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह और चीफ सेकेट्री मोहंती सहित दूसरे अधिकारी जिम्मेदार होंगे.
गौरतलब है कि अभी किशोर समरीते के पास सिर्फ एक गनमैन है, लेकिन कांग्रेस सरकार आने के पहले उनके पास ज्यादा सुरक्षा थी, जिसे हटा दिया गया. उनका कहना है कि अभी कुछ दिन पहले ही चुनाव प्रचार के दौरान गनमैन और उन पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया था. जिसकी शिकायत किरणापुर थाने में की गई है. इस घटना के बाद समरीते ने जिला निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. हालांकि प्रशासन ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.