बालाघाट। जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र के बोटेझरी ग्राम के अमृत टोला में स्थित एक निजी तालाब में बड़ी तादाद में लगातार मछलियों के मरने की घटना की सामने आई है. घटना से परेशान अमृत मछली पालक दिनेश बिसेन ने अज्ञात शख्स के तालाब में जहर मिलाने की शंका जाहिर करते हुए वारासिवनी पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवा दी है.
पुलिस ने तालाब के पानी के सेम्पल लैब टेस्टिंग के लिए भिजवाए हैं. बड़ी तादाद में मछलियों के मरने से तालाब मालिक दिनेश बिसेन को लगभग 5 से 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
घटना की सूचना दिए जाने पर वारासिवनी मत्स्य विभाग के निरीक्षक युवराज लिल्हारे ने 25 मई की सुबह अमृत टोला पहुंचकर तालाब का निरीक्षण किया है. वहीं मत्स्य निरीक्षक ने मछलियों में फंगल इंस्फेक्शन की वजह से इतनी बड़ी तादाद में मछलियों के मरने की संभावना जताई है. पीड़ित मत्स्य पालक को तालाब में कुछ आवश्यक दवाईयों का छिड़काव किए जाने की भी सलाह दी है.
तालाब मालिक दिनेश बिसेन ने बताया कि उसने पिछले साल जून महीने में अपनी 80 डिसमिल भूमि पर बने तालाब में लगभग डेढ़ लाख रुपए की लागत से अलग-अलग प्रजातियों की मछलियों का बीज डाला गया था. बीज डाले जाने के लगभग एक साल बाद अब मछलियां बड़ी हो गई थी, लेकिन गत 20 मई से रोज अचानक मछलियां मरने लगी.
जिसके बाद उसने डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी गई थी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तालाब का निरीक्षण किया गया था. जिसके बाद तालाब मालिक ने वारासिवनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है. पुलिस ने जांच हेतु तालाब के पानी का सैम्पल ले लिया गया है.