बालाघाट। लॉकडाउन के चौथे चरण के तीसरे दिन बालाघाट में कोरोना वायरस का पहला संक्रमित मरीज मिला है. बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले ही मुम्बई से लौटकर अपने गांव भजियाडंड आया था. इसके बाद उसे खैरलांजी के पास क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था.
यहां सर्दी, खासी, बुखार आने के बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में युवक को संक्रमण की पुष्टि हुई है. बालाघाट में पहला संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 49 जिलों में पहुंच गई है.
दरअसल, बालाघाट जिला अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं होने के कारण ग्रीन जोन में था. लेकिन ये बालाघाट जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव केस है. इस कोरोना संक्रमित व्यक्ति की ट्रेवल्स हिस्ट्री निकाली जा रही है. फिलहाल इसे बालाघाट के गायखूरी स्थिति सरदार पटेल कॉलेज में बनाए गये कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा. जहां उसका समूचित उपचार हो सकें.
बालाघाट जिले में एक लाख 3 हजार से अधिक लोग वापस आए हैं. इनमें से बहुत से लोग चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर, पुणे, औरंगाबाद, अहमदाबाद, अहमदनगर, सूरत, इंदौर, भोपाल आदि रेड जोन से भी आए हैं. बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए आम जनता से अपील की गई है कि वो लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और अपने घर पर ही रहें. बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.