बालाघाट। जिले के वारासिवनी थानाक्षेत्र के वार्ड- 1 में पत्नी को लाने ससुराल गए दामाद पर ससुर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
वहीं मामलें में आसपास के रहवासियों ने बताया कि, घायल युवक लामता निवासी राज नेवारे जो वर्तमान में शहर के ही वार्ड- 2 में रह रहा है, नेवारे की पत्नी उसकी शराब की लत से परेशान होकर अपने मायके आ गई थी, जो पिछले काफी वक्त से अपने पिता के घर पर ही रह रही थी. राज नेवारे शराब के नशे में अपनी पत्नी के लेने पहुंचा था, जहां वो अपनी पत्नी को साथ ले जाने की जिद करने लगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.
इसी बीच युवक का ससुर कल्याण गौरे घर से निकला और अपने दामाद पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और पूरे इलाके में इस चाकूबाजी की घटना के बाद दहशत का माहौल बन गया. आरोपी कल्याण गौरे घटना के बाद मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल का डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर, जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फरार आरोपी कल्याण गौरे की पुलिस ने तलाश शुरु की और मुखबिर की सुचना पर दीनदयाल चौक से गिरफ्तार कर लिया. फलहाल आरोपी गौरे से पूछताछ कर रही हैं
.