ETV Bharat / state

बढ़ रही बिजली तार चोरी की घटनाएं, मूकदर्शक बना प्रशासन - balaghat

बालाघाट जिले में लगातार बिजली के तार की चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, बावजूद इसके प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

बढ़ रही बिजली तार चोरी की घटनाएं
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 12:29 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 12:44 PM IST

बालाघाट। जिले के परसवाड़ा में बिजली के तार की चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पोंडी गांव से भिड़ी चौराहे के बीच 11 केवी के तार लगाने का काम चालू है. जहां चोरों ने सैंध लगाते हुए रातोंरात तार काट कर ले गए. वहीं परसवाड़ा से मण्डला मार्ग पर भी बिजाटोला से भादूकोटा गांव के बीच 2 किमी लंबी लाइन के तार काट कर ले गए. मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बढ़ रही बिजली तार चोरी की घटनाएं

दरअसल आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा तहसील में लामटा बैहर मार्ग पर पोंडी से भिड़ी गांव के बीच 11 केवी की बिजली लाइन का काम जारी है. अभी कार्य शुरू ही हुआ था कि बिजली के खंभों पर लगे तार चोरी हो गए. वहीं परसवाड़ा से मण्डला मार्ग पर भी बीजाटोला से भादूकोटा गांव के बीच 2 किमी से ज्यादा लम्बी लाइन के तार चोरों ने पार कर दिए. इसी तरह बैहर से मण्डला मार्ग पर कुमादेही के बीच कई किमी लंबी लाइन से तार गायब कर दिए गए हैं.

जिले में लगातार बिजली तार चोरी की घटनाएं होने का बावजूद अभी तक पुलिस विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस संबंध में विभाग के डीई का कहना है कि तार चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी गई है, हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

बालाघाट। जिले के परसवाड़ा में बिजली के तार की चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पोंडी गांव से भिड़ी चौराहे के बीच 11 केवी के तार लगाने का काम चालू है. जहां चोरों ने सैंध लगाते हुए रातोंरात तार काट कर ले गए. वहीं परसवाड़ा से मण्डला मार्ग पर भी बिजाटोला से भादूकोटा गांव के बीच 2 किमी लंबी लाइन के तार काट कर ले गए. मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बढ़ रही बिजली तार चोरी की घटनाएं

दरअसल आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा तहसील में लामटा बैहर मार्ग पर पोंडी से भिड़ी गांव के बीच 11 केवी की बिजली लाइन का काम जारी है. अभी कार्य शुरू ही हुआ था कि बिजली के खंभों पर लगे तार चोरी हो गए. वहीं परसवाड़ा से मण्डला मार्ग पर भी बीजाटोला से भादूकोटा गांव के बीच 2 किमी से ज्यादा लम्बी लाइन के तार चोरों ने पार कर दिए. इसी तरह बैहर से मण्डला मार्ग पर कुमादेही के बीच कई किमी लंबी लाइन से तार गायब कर दिए गए हैं.

जिले में लगातार बिजली तार चोरी की घटनाएं होने का बावजूद अभी तक पुलिस विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस संबंध में विभाग के डीई का कहना है कि तार चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी गई है, हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Intro:अजब एम पी की गजब तस्वीर, बिजली के पोल से नदारत हुए तार, रातोंरात अज्ञात चोरों ने दिया वारदात को अंजामBody:परसवाड़ा(बालाघाट):- कहीं आपने ऐसा नजारा देखा है, जहां सरपट दौड़ती बिजली करेंट की धारा प्रवाहित करने वाले तार गायब हो जाएं और महज बिजली के पोल खड़े नजर आए, नही न ! तो हम आपको दिखाने जा रहे है अजब एम पी की गजब तस्वीर, तस्वीर ऐसी जहाँ मायूस खड़े नजर आ रहे बिजली के पोल अपनी बेबसी बयां कर रहे है, प्रतीत ऐसा हो रहा मानो कई महीनों से ये बिजली के पोल चीख चीख कर कह रहे हो कि कोई तो उनकी सुध ले लो, उनसे होकर गुरने वाले तार गायब कर दिए गए है, ऐसे में आखिर वे कैसे बिजली सप्लाई की आपूर्ति पूरी कर सकते है।
पूरा मामला बालघाट जिले की आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा तहसील का है, जहां पर लामटा बैहर मार्ग पर ग्राम पोंडी से भिड़ी चौराहा के बीच 11 केवी की बिजली लाइन पहुचाई जा रही थी, हालांकि लाइन अभी चार्ज नही हो पाई थी, अभी कार्य चालू ही था कि इन बिजली के खंभों पर लगे तार असामाजिक तत्वों द्वारा रातोंरात काट कर चोरी कर लिए गए, इतना ही नही, परसवाड़ा से मण्डला मार्ग पर भी ग्राम बिजाटोला से भादूकोटा के बीच लगभग 2 किमी से ज्यादा लम्बी लाइन के तार काट कर चोरो ने पार कर दिए है, वही बैहर से मण्डला मार्ग पर भी कुमादेही के बीच कई किमी लंबी लाइन से तार गायब कर दिए गए है, किन्तु इस मामले में आज तक आरोपियों का पता नही लगाया जा सका है, इस सम्बंध में विभाग के डी ई का कहना है कि उक्त बिजली के तारों की चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी गई है, मगर इस मामले में चोरों का पता नही लग पाया है।
हालांकि विभाग एफ आइ आर की बात कह कर मामले का पटाक्षेप करते नजर आ रहा है, किन्तु यहां संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होना लाजमी है, आखिर इतनी भारी मात्रा में बिजली के तार चोरों के द्वारा पार कर दिया जाना और विभाग को खबर तक नही लग पाना, विभागीय उदासिनता को साफ दर्शाता है, जबकि एक ही रात में इन वारदातों को अंजाम दिया जाना संभव नही है, आखिरकार एक स्थान पर तार की चोरी के बाद विभाग सचेत क्यों नही हुआ, अगर समय रहते विभाग अपनी सक्रियता दिखाता तो हो सकता है, दूसरी जगहों पर चोरी की वारदात पर अंकुश लगाया जा सकता था, मगर अफसोस ऐसा नही हुआ, और चोर लगातार घटना को अंजाम देते रहे, वही विभाग अपनी गहरी निद्रा में सोता रहा।
बहरहाल जो भी हो किन्तु अंत मे इन सब का खामियाजा बेचारी जनता को ही भुगतना पड़ता है, शायद समय पर उक्त जगहों पर बिजली पहुचाने का कार्य किया गया होता तो शायद बिजली की समस्या से वहां के लोगो को निजात मिल पाती।
बाईट:- राकेश अम्पूरी डी ई, Conclusion:आरोपियों की तलाश जारी है, किन्तु महीनों बीतने के बाद भी चोरों का कोई सुराग नही मिलम्पय है।
Last Updated : Nov 25, 2019, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.