बालाघाट। नगर में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. जहां थोड़ी सी बारिश से हनुमान चौक में पानी भर गया और पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से चौक में घुटने तक पानी भर गया. जिससे परेशान होकर यहां के आक्रोशित व्यापारियों ने नाव चलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
हनुमान चौक की दुकानों में खरीदी करने आए ग्राहकों को व्यापारियों ने नाव के माध्यम से इस पार से उस पार छोड़ा. जहां हर साल पानी निकासी का उचित साधन नहीं होने के चलते नगर का पानी हनुमान चौक पर जमा हो जाता है.
ये भी पढ़े- मानसून का आधा सीजन बीत गया...लेकिन सूखे पड़े हैं नदी-नाले, किसानों को सता रही चिंता
जिससे ये मार्ग अवरूद्ध हो जाता है और वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीं पैदल चल रहे राहगीरों को चलने में परेशानी हो रही है. इस अव्यवस्था को देखते हुए रहवासियों और व्यापारियों ने नगर पालिका के प्रति जमकर नाराजगी व्यक्त की है.
व्यापारियों का कहना है कि इस प्रकार की समस्या विगत 20 सालों से है, थोड़ी-सी बारिश में ही हनुमान चौक की रोड तालाब बन जाती है. जिससे ग्राहकों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसकी शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से की गई, लेकिन उचित निराकरण नहीं किया गया. जिससे परेशान होकर ग्राहकों के लिए दुकान पर आने के लिए नाव की व्यवस्था की गई है.