बालाघाट। जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र के सावंगी गांव में दो दिनों से घर से लापता महिला का शव कुएं में मिला. मृत महिला की उम्र 40 साल थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
2 दिनों से घर से लापता थी मृतक महिला
दरअसल बीते 30 नवंबर की शाम से ही महिला घर से लापता थी, जिसकी बाद परिजनों ने वारासिवनी पुलिस को सूचना दी. 2 दिसंबर को लगभग 3 बजे मृतका की ननद घर के पास बने कुएं से पानी लाने गई, तो मृतका शव तैरता हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि मृतका पहले से ही मानसिक रूप से अस्वस्थ थी, जिसका इलाज भी चल रहा था. हालांकि अभी तक महिला की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है.