बालाघाट। दो दिनों से लापता फल व्यवसायी युवक की लाश गांव के तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
बालघाट: तालाब में तैरती मिली फल व्यवसायी की लाश
बालाघाट में घर से लापता हुए फल व्यवसायी की लाश तालाब में मिली है. जिसके बाद पुलिस ने मौत के कारणों की तलाश शुरू कर दी है.
तालाब में मिली युवक की लाश
बालाघाट। दो दिनों से लापता फल व्यवसायी युवक की लाश गांव के तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
Intro:वारासिवनी ( बालाघाट )-- रामपायली थानाक्षेत्र के झालीवाड़ा के दो दिन से घर से लापता फल व्यवसाई युवक की गांव के ही तालाब में लाश मिलने से गांव में मातम फैल गया हैं । घटना के सम्बंध में मृतक के भाई दिलीप राउत ने बताया कि मृतक कस्तूर सुरजलाल राउत 15 तारीख को
वारासिवनी से फल लेकर आने के बाद घर से रात्रि में खाना खाकर घूमने निकला था जो देर रात्रि तक जब घर नही लौटा तो उसकी परिजनों ने रात्रि और सुबह आसपास और रिश्तेदारों में खोजबीन की लेकिन उसका पता नही चला आज सुबह गांव के लोंगो को उसकी लाश तालाब में तैरते मिली जिसके बाद रामपायली पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तालाब से शव को निकाल कर पंचनामा मर्ग कायम कर शव को वारासिवनी लाकर पीएम पश्चात अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौपकर घटना की जांच कर रही हैंBody:बयान-- दिलीप राउत मृतक का भाईConclusion:
वारासिवनी से फल लेकर आने के बाद घर से रात्रि में खाना खाकर घूमने निकला था जो देर रात्रि तक जब घर नही लौटा तो उसकी परिजनों ने रात्रि और सुबह आसपास और रिश्तेदारों में खोजबीन की लेकिन उसका पता नही चला आज सुबह गांव के लोंगो को उसकी लाश तालाब में तैरते मिली जिसके बाद रामपायली पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तालाब से शव को निकाल कर पंचनामा मर्ग कायम कर शव को वारासिवनी लाकर पीएम पश्चात अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौपकर घटना की जांच कर रही हैंBody:बयान-- दिलीप राउत मृतक का भाईConclusion: