बालाघाट। जिले में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का शीघ्र सर्वे करने के निर्देश आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने दिए है, चूंकि जिस क्षेत्र में ओलावृष्टि से दर्जनों ग्राम प्रभावित हुए हैं उसी विधानसभा क्षेत्र से मंत्री रामकिशोर कावरे विधायक हैं, इसलिए मंत्री के तत्काल निर्देश पर विभागीय अमला खेतों में पहुंचकर नुकसानी का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर रहें है ताकि शीघ्र किसानों की फसलों की नुकसानी का मुआवजा दिया जा सके. राजस्व, उघानिकी, कृषि विभाग सहित ग्राम पंचायत का अमला मौके पहुंचकर जायजा ले रहे हैं.
इन इलाकों में हुई तबाही: बालाघाट जिले के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि ने जमकर कहर बरपाया है. खेतों मे लगी किसानों की खड़ी फसल बुरी तरह से नष्ट होे गई. परसवाड़ा विधानसभा के चांगोटोला क्षेत्र में यह तबाही का मंजर देखने मिला है. बारिश के साथ हुई भयंकर ओलावृष्टि ने किसानों पर कहर बरपाया है. किसानों ने बताया कि शाम 5 बजे के आसपास बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई, जो तकरीबन 45 मिनट तक लगातार होती रही. खेत खलिहानों और सड़कों में बर्फ की सफेद चादर ढक गई, जिसने भी इस मंजर को देखा वह सिहर उठा.
![crops damaged due to hailstorm in balaghat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-blg-01-kisaan-pareshan-pkg-mp10072_22032023182849_2203f_1679489929_773.jpg)
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
मौके पर नुकसान का मुआवजा: इस दौरान मौके पर पंहुचे बालाघाट तहसीलदार नितिन चैधरी ने बताया कि ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया गया है. अलग-अलग विभाग के अधिकारी कमर्चारियों की संयुक्त टीम बनाकर पूरे क्षेत्र में प्रभावित ग्रामों का जायजा लिया जा रहा है. क्षेत्र में जिन ग्रामों का निरिक्षण किया गया है उनमें तकरीबन 60 से 70 प्रतिशत तक नुकसानी का आंकलन किया गया है. हालांकि उन्होने कहा कि अलग अलग ग्रामों में नुकसानी का प्रतिशत कम या ज्यादा हो सकता है.