बालाघाट। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए इस वक्त पूरे देश के साथ-साथ बालाघाट जिले में भी वैक्सीनेशन का काम चल रहा है, जिसके तहत लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. इसी कड़ी में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के मद्देनजर शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ आर. उमा माहेश्वरी ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक ली, बैठक में निर्देश दिए कि शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों के 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को उनके घरों के नजदीकी टीकाकरण केंद्र में लाकर अनिवार्य रूप से टीका लगवाए.
- टीका लगवाने के लिए करें जागरुक
टीकाकरण को लेकर जिला पंचायत सीईओ माहेश्वरी ने कहा है कि जो व्यक्ति टीका लगवाने से मना करता है या डरता है तो कर्मचारी उसे कोरोना वायरस बिमारी के बारे में समझाए, टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में बताए. उन्होंने आगे कहा यदि कोई व्यक्ति समझाने के बाद भी नहीं मानता है तो उसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दे, जिसके बाद ब्लॉक और जिला मुख्यालय से काउंसलर भेजकर उसे समझाया जाएगा.
'मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था को हुआ कोरोना'
- लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिला पंचायत सीईओ माहेश्वरी ने टीकाकरण कार्यक्रम के लिए आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को कड़े शब्दों में कहा है कि वैक्सीनेशन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. यदि कोई कर्मचारी लापरवाही करते पाया जाता हैं तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएंगी.