ETV Bharat / state

MP Congress Public Rally : बालाघाट के कटंगी की जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- कमलनाथ जल्द ही कुछ बनने वाले हैं - अंग्रेजो को खदेड़ दिया तो मोदी क्या

बालाघाट के कटंगी में आयोजित कांग्रेस की जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का घनघोर दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने अंग्रेजो को खदेड़ दिया तो मोदी क्या हैं. इसके साथ ही खड़गे ने कहा कि कमलनाथ आगे कुछ बनने वाले हैं. MP Congress Public Rally

MP Congress Public Rally
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- कमलनाथ जल्द ही कुछ बनने वाले हैं
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 4:03 PM IST

बालाघाट। जिले के कटंगी में जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे. सभी ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा. सभी नेताओं ने भाजपा पर जमकर बोला और कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस को उम्मीद से ज्यादा सफलता मिलेगी. बीजेपी से जनता का मोहभंग हो चुका है. मध्यप्रदेश में बदलाव की बयार चल रही है. खड़गे ने बड़े विश्वास से अप्रत्यक्ष रूप से कमलनाथ को मध्यप्रदेश का भावी मुख्यमंत्री करार दिया.

बीजेपी पर आरोपों की बौछार : विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार का बिगुल बजते ही प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं. सियासी सरगर्मियां अब उफान पर नजर आने लगी हैं. मध्यप्रदेश में कांग्रेस व भाजपा के बड़े नेताओं के दौरे ने यह बता दिया है कि विधानसभा के चुनावी रण में घमासान होने वाला है. इसी कड़ी में बालाघाट में शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे. कटंगी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बोध सिंह भगत के पक्ष में जनसमर्थन मांगा. उन्होंने जनसभा के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला.

ये खबरें भी पढ़ें...

सपा प्रत्याशी ने थामा कांग्रेस का हाथ : रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लुटेरों की सरकार, भ्रष्टाचार की सरकार, आदिवासियों के पट्टे छीनने वाली सरकार, दलितों पर अत्याचार करने वाली सरकार और मध्यप्रदेश को कुशासन के चक्र में डालने वाली शिवराज की भाजपा सरकार की विदाई का वक्त आ गया है. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 150 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी. वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि नीतीश कुमार हमारे साथ हैं और रहेंगे. वहीं, सपा प्रत्याशी महेश सहारे ने मैदान छोड़ दिया है. उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देकर सदस्यता ग्रहण कर ली है.

बालाघाट। जिले के कटंगी में जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे. सभी ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा. सभी नेताओं ने भाजपा पर जमकर बोला और कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस को उम्मीद से ज्यादा सफलता मिलेगी. बीजेपी से जनता का मोहभंग हो चुका है. मध्यप्रदेश में बदलाव की बयार चल रही है. खड़गे ने बड़े विश्वास से अप्रत्यक्ष रूप से कमलनाथ को मध्यप्रदेश का भावी मुख्यमंत्री करार दिया.

बीजेपी पर आरोपों की बौछार : विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार का बिगुल बजते ही प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं. सियासी सरगर्मियां अब उफान पर नजर आने लगी हैं. मध्यप्रदेश में कांग्रेस व भाजपा के बड़े नेताओं के दौरे ने यह बता दिया है कि विधानसभा के चुनावी रण में घमासान होने वाला है. इसी कड़ी में बालाघाट में शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे. कटंगी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बोध सिंह भगत के पक्ष में जनसमर्थन मांगा. उन्होंने जनसभा के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला.

ये खबरें भी पढ़ें...

सपा प्रत्याशी ने थामा कांग्रेस का हाथ : रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लुटेरों की सरकार, भ्रष्टाचार की सरकार, आदिवासियों के पट्टे छीनने वाली सरकार, दलितों पर अत्याचार करने वाली सरकार और मध्यप्रदेश को कुशासन के चक्र में डालने वाली शिवराज की भाजपा सरकार की विदाई का वक्त आ गया है. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 150 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी. वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि नीतीश कुमार हमारे साथ हैं और रहेंगे. वहीं, सपा प्रत्याशी महेश सहारे ने मैदान छोड़ दिया है. उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देकर सदस्यता ग्रहण कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.