बालाघाट। नामांकन भरने की तिथि के अंतिम दिन बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मधु भगत ने नामांकन दाखिल कर दिया है. रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करते हुये उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ मौजूद मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सीएम कमलनाथ के निजि सचिव के ठिकानों पर हुई आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद बीजेपी पर निशाना साधा.
मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि बीजेपी नेता जिस तरह से बयानबाजी कर आंकड़े गिना रहे हैं वो फर्जी हैं. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ के साथ काम करने वाले जितने भी अधिकारी हैं उनके पास कोई फर्जी कागज नहीं मिले. इसके वाबजूद बीजेपी नेता कांग्रेस पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं, जो एक सोची समझी रणनीति है. ऐसा इसलिये किया जा रहा है, क्योंकि पीएम मोदी और बीजेपी नेता समझ चुके हैं, वक्त बदलाव का है.
मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि इस बार केंद्र में यूपीए की सरकार बनने वाली है. जिससे बीजेपी बौखला गई है. बीजेपी के घोषणा पर भी पटेल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पांच साल निकलने के बाद जब चुनाव आते हैं तो बीजेपी फिर वही वादे कर देती है, जो पहले किए जा चुके हैं.
नामांकन दाखिल करने के बाद मधु भगत ने कहा कि अगर वह जीतते हैं तो बालाघाट और सिवनी जिले में विकास करेंगे. उन्होंने दावा किया है वह इन दोनों जिलों को छिंदवाड़ा मॉडल के तहत बनाएंगे. मधु भगत के नामांकन के लिये निकाली गयी रैली में जिले के प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल, विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे, खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल सहित कुछ कांग्रेसी विधायक भी मौजूद रहे.