ETV Bharat / state

नीमच की घटना पर सीएम शिवराज के सख्त तेवर, कहा- "ऐसी कार्रवाई करेंगे कि कोई अपराध दोहराने से पहले 17 बार सोचेगा" - etv bharat mp

नीमच में आदिवासी को पिकअप से बांधकर घसीटने के मामले में सीएम शिवराज के सख्त तेवर नजर आए हैं. सीएम ने कहा कि आरोपियों पर ऐसी कार्रवाई करेंगे कि कोई इस तरह की घटना दोहराने से पहले 17 बार सोचेगा.

नीमच की घटना पर सीएम शिवराज के सख्त तेवर
नीमच की घटना पर सीएम शिवराज के सख्त तेवर
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 8:42 PM IST

बालाघाट। मध्य प्रदेश के नीमच में आदिवासी को पिकअप से बांधकर घसीटने और फिर उसकी मौत हो जाने के मामले में सीएम शिवराज सख्त नजर आ रहे हैं. सीएम शिवराज ने नीमच की घटना पर दुख जताया और कहा कि आरोपियों पर ऐसी कार्रवाई करेंगे कि फिर कोई इस तरह का अपराध करने के बारे में सोचेगा भी नहीं.

नीमच की घटना पर सीएम शिवराज के सख्त तेवर

अपराधियों को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

बालाघाट पहुंचे सीएम शिवराज ने नीमच की घटना पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि " गिरफ्तार लोग हो चुके हैं, कुछ बचे थे. ऐसी कार्रवाई करेंगे कि ऐसी घटना को फिर से दोहराने के लिए 17 बार सोचेंगे. अपराधियों को कुचलकर रख दिया जाएगा, इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."

नीमच पुलिस 8 में से 5 आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार

बता दें कि नीमच की घटना में पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसमें से 5 की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 3 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस मामले में नीमच के जिला प्रशासन ने आरोपियों की अवैध संपत्तियों को भी ढहा दिया है.

आदिवासी को बांधकर घसीटने वाले आरोपियों के अवैध मकानों पर चला बुल्डोजर, कांग्रेस ने गठित किया जांच दल

शनिवार को सामने आया था वीडियो

शनिवार को नीमच जिले के रतनगढ़ का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक युवक की पिटाई कर उसे पिकअप वाहन से बांधकर सड़क पर घसीटा जा रहा था. घटना के बाद युवक की मौत हो गई थी. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने घटना में 5 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें से 2 की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 3 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

बालाघाट। मध्य प्रदेश के नीमच में आदिवासी को पिकअप से बांधकर घसीटने और फिर उसकी मौत हो जाने के मामले में सीएम शिवराज सख्त नजर आ रहे हैं. सीएम शिवराज ने नीमच की घटना पर दुख जताया और कहा कि आरोपियों पर ऐसी कार्रवाई करेंगे कि फिर कोई इस तरह का अपराध करने के बारे में सोचेगा भी नहीं.

नीमच की घटना पर सीएम शिवराज के सख्त तेवर

अपराधियों को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

बालाघाट पहुंचे सीएम शिवराज ने नीमच की घटना पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि " गिरफ्तार लोग हो चुके हैं, कुछ बचे थे. ऐसी कार्रवाई करेंगे कि ऐसी घटना को फिर से दोहराने के लिए 17 बार सोचेंगे. अपराधियों को कुचलकर रख दिया जाएगा, इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."

नीमच पुलिस 8 में से 5 आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार

बता दें कि नीमच की घटना में पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसमें से 5 की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 3 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस मामले में नीमच के जिला प्रशासन ने आरोपियों की अवैध संपत्तियों को भी ढहा दिया है.

आदिवासी को बांधकर घसीटने वाले आरोपियों के अवैध मकानों पर चला बुल्डोजर, कांग्रेस ने गठित किया जांच दल

शनिवार को सामने आया था वीडियो

शनिवार को नीमच जिले के रतनगढ़ का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक युवक की पिटाई कर उसे पिकअप वाहन से बांधकर सड़क पर घसीटा जा रहा था. घटना के बाद युवक की मौत हो गई थी. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने घटना में 5 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें से 2 की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 3 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.