ETV Bharat / state

बालाघाट दौरे पर सीएम शिवराज, जिलेवासियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात, 55 जवानों को देंगे आउट ऑफ टर्न प्रमोशन - सीएम शिवराज का बालाघाट दौरा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को बालाघाट दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही जिलेवासियों को बड़ी सौगात देंगे.

cm shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 10:30 AM IST

बालाघाट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बालाघाट दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां जिलेवासियों को करोड़ो की सौगात देंगे. साथ ही 55 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित भी करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां हो गई है. बालाघाट के पुलिस लाइन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

सिंधिया-शिवराज ने रीवा में रखी एयरपोर्ट की अधारशिला, भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस-वे की घोषणा

बालाघाट को मिलेगी बड़ी सौगात: सीएम बालाघाट में नक्सल उन्मूलन अभियान में जान की बाजी लगाकर नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराने वाले 55 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही लामता में आयोजित कार्यक्रम में 678 करोड़ 57 लाख 65 हजार रुपये की लागत के 476 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगें. इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे ने कलेक्टर, एसपी, सीईओ सहित आला अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान में कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा,एसपी समीर सौरभ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

स्व-सहायता समूह के खातों में ट्रांसफर हुए 250 करोड़, सीएम शिवराज ने महिलाओं को दी सौगात

जवानों को सीएम करेंगे सम्मानित: बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को जबलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन बालाघाट पहुंचेंगे. पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में नक्सल उन्मूलन अभियान में जान की बाजी लगाकर नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने वाले हाक फोर्स एवं पुलिस के 55 जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन (समय से पूर्व पदोन्नति) देकर सम्मानित करेंगें. उल्लेखनीय है कि 30 नवंबर 2022 को बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में हाक फोर्स के जवानों ने दो ईनामी नक्सलियों को मार गिराया था. इसी प्रकार 18 दिसंबर 2022 को पाथरी चौकी के अंतर्गत हर्राटोला के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों 01 ईनामी नक्सली को मार गिराया था. इन दोनों मुठभेड़ में शामिल सभी 55 जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन (समय से पूर्व पदोन्नति) दी जा रही है.

बालाघाट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बालाघाट दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां जिलेवासियों को करोड़ो की सौगात देंगे. साथ ही 55 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित भी करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां हो गई है. बालाघाट के पुलिस लाइन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

सिंधिया-शिवराज ने रीवा में रखी एयरपोर्ट की अधारशिला, भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस-वे की घोषणा

बालाघाट को मिलेगी बड़ी सौगात: सीएम बालाघाट में नक्सल उन्मूलन अभियान में जान की बाजी लगाकर नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराने वाले 55 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही लामता में आयोजित कार्यक्रम में 678 करोड़ 57 लाख 65 हजार रुपये की लागत के 476 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगें. इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे ने कलेक्टर, एसपी, सीईओ सहित आला अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान में कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा,एसपी समीर सौरभ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

स्व-सहायता समूह के खातों में ट्रांसफर हुए 250 करोड़, सीएम शिवराज ने महिलाओं को दी सौगात

जवानों को सीएम करेंगे सम्मानित: बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को जबलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन बालाघाट पहुंचेंगे. पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में नक्सल उन्मूलन अभियान में जान की बाजी लगाकर नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने वाले हाक फोर्स एवं पुलिस के 55 जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन (समय से पूर्व पदोन्नति) देकर सम्मानित करेंगें. उल्लेखनीय है कि 30 नवंबर 2022 को बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में हाक फोर्स के जवानों ने दो ईनामी नक्सलियों को मार गिराया था. इसी प्रकार 18 दिसंबर 2022 को पाथरी चौकी के अंतर्गत हर्राटोला के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों 01 ईनामी नक्सली को मार गिराया था. इन दोनों मुठभेड़ में शामिल सभी 55 जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन (समय से पूर्व पदोन्नति) दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.