बालाघाट। जिले में रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपायली-वारासिवनी रास्ते पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. हादसे में ट्रक क्लीनर की मौत हो गई. ये हादसा शनिवार सुबह हुआ.
बताया जा रहा है कि ट्रक डोंगरी माइंस जा रहा था, तभी वारासिवनी से रामपायली के बीच कटंगटोला गांव में रेत खदान जाने वाले मार्ग से ठीक पहले ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गया. इस दौरान ट्रक का क्लीनर कांच से टकराते हुए सामने के चक्के में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृत क्लीनर का नाम निर्मलदास है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही ट्रक चालक से हादसे को लेकर पूछताछ की जा रही है.