बालाघाट। जिले के वारासिवनी थानाक्षेत्र के बनियाटोला में आसमानी बिजली गिरने से बकरियों को चराने गए 4 बच्चे बेहोश हो गए. इन बच्चों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहें हैं.
बिजली की आवाज से बेहोश हुए बच्चे
दरअसल, इस क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार गरज के साथ बारिश हो रही है. बनियाटोला गाँव के चार बच्चे 13 साल की हिमानी रमेश भलावी, महक अनिल कुमरे, लक्ष्मी भोजरात टेम्भरे और 9 साल की एकता मंगल टेकाम बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए. अचानक कड़की बिजली की आवाज से बच्चे सहम गए और बेहोश हो गए.
खेत में चरने गई भेड़ों पर गिरी आकाशीय बिजली, 60 भेड़ों की मौत
एक ग्रामीण महिला ने इसकी सूचना बच्चों के परिजनों को दी. जिसके बाद उन्हें वारासिवनी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है. बच्चों की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है.