बालाघाट। जिले के वारासिवनी के कायदी पंचायत में आयोजित ऑल इंडिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में छत्तीसगढ़ पुलिस ने पंजाब को 3-2 से हराकर लगातार दूसरी बार हासिल की है. वहीं महिला वर्ग के फाइनल में रायपुर ने भिलाई को हरा कर खिताब पर कब्जा किया.
इससे पूर्व प्रतियोगिता के फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे खनिज विकास निगम अध्यक्ष व स्थानीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि 'खेल हमारे जीवन का अतिमहत्वपूर्ण अंग हैं. किसी भी किस्म के खेल से हमारा शरीर हमेशा चुस्तदुरुस्त रहता हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को किसी भी किस्म का उनसे सहयोग लगता हैं तो वे बेझिझक उनसे कह सकते हैं वे हर तरह का सहयोग करने को हमेशा तैयार हैं.
इस मौके पर विधायक जायसवाल ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी व नगद राशि से सम्मानित करने के साथ ही इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पांच खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया. इस 5 दिवसीय स्पर्द्धा में रायपुर, भिलाई, पंजाब, जालंधर, हरियाणा, मप्र सहित महाराष्ट्र की 6 महिला और 6 पुरुषों की टीमें ने भागीदारी की थी.: