बालाघाट। घने जंगलों के बीच एक जला हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है. शव किसका है, जली हुई अवस्था मे शव यहां कैसे आया, कौन लाया जैसे बिंदुओं पर पुलिस की जांच चल रही है. पुलिस का मानना है यह हत्या का मामला लगता है.
महुआ बीनने वाले ग्रामीणों ने दी सूचना : परसवाड़ा-लामता के मार्ग पर रंगोपाठ बाबा मंदिर से कुछ दूरी पर मुख्य मार्ग से तकरीबन एक किमी दूरी पर जंगलों में महुआ पेड़ के नीचे पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक जला हुआ शव बरामद किया है. रंगोपाठ मंदिर के नीचे जंगल में मिले शव की सूचना महुआ चुनने वाले ग्रामीणों द्वारा वन अमले को दी गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. लामता और चांगोटोला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जले हुए शव के करीब कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं हो पाए हैं.
पुरुष का हो सकता है शव : अंतरंग जले हुये कपड़ों से पुरुष का शव होने का अनुमान लगाया जा रहा है. उसकी उम्र 55-60 के मध्य आंकी जा रही है. देखने से जला हुआ शव 4 से 6 दिन पुराना लग रहा है. मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर का कहना है कि मंदिर से तकरीबन एक किमी नीचे घने जंगलों के बीच नाले के किनारे पर पूरी जली हुई अवस्था में लाश मिली है. शव लगभग पूरी तरह से जला है. यह इलाका जंगल के काफी अंदर है और आमजनों की आवाजाही यहां बहुत ही कम है. यहां महुआ बीनने वालों से सूचना मिली थी कि एक लाश जली हुई अवस्था में पड़ी है.
आग का तांडव: खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक, किसानों को लाखों का हुआ नुकसान
पहली नजर में ये हत्या का मामला है : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि किसी वजह से विवाद हुआ होगा और हत्या कर दी गई. इसके बाद लाश को जला दिया गया होगा. संपूर्ण घटनाक्रम संदिग्ध है. जांचकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. मौके पर एफएसएल की टीम सहित चिकित्सकों की टीम द्वारा जांचकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. (Burnt dead body found under tree)