बालाघाट। नगर के भटेरा चौकी से बेंगलुरु पुलिस ने एक नवविवाहिता और उसके प्रेमी को 10 लाख के जेवर के साथ गिरफ्तार किया है. मामला 3 राज्यों से जुड़ा है. 23 अप्रैल बालाघाट निवासी युवती की शादी बेंगलुरु के युवक से हुई थी. शादी के बाद ही दुल्हन ससुराल से 10 लाख रुपये के जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई, जिन्हें बेंगलुरु पुलिस ने बालाघाट पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. (bride eloped with lover in balaghat)
पहले दोस्ती फिर हुआ प्यारः युवती मूलतः छत्तीसगढ़ के दुर्ग की रहने वाली है. उसका प्रेमी मोहित बालाघाट के हट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम पारसपानी का निवासी है, जो दुर्ग में प्लाईवुड फिटिंग और मॉड्यूलर किचन बनाने का काम करता है. युवती की शादी से पहले युवक ने उसके घर में प्लाईवुड फिटिंग का काम किया था. इस दौरान दोनों में दोस्ती फिर प्यार हो गया. युवती के परिजनों ने 23 अप्रैल को बेटी की शादी बेंगलुरु में तय कर दी थी. (bride steal jewelry in balaghat)
शादी के तीसरे दिन दुल्हन सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर हुई फरार, पति काट रहा थाने के चक्कर
मोबाइल लोकेशन से हुई धरपकड़ः शादी के बाद युवती अपने पति के साथ बेंगलुरु में रहने लगी. इसके बाद युवती अपने प्रेमी के साथ ससुराल वालों के 10 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए. युवती के पति और परिजनों ने इसकी रिपोर्ट 4 मई को बेंगलुरु के थाने में दर्ज कराई. पुलिस लगातार दोनों की तलाश कर रही थी. मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर दोनों की लोकेशन बालाघाट के भटेरा में मिली. कोतवाली प्रभारी केस गहलोत ने बताया कि बेंगलुरु पुलिस युवती के परिजनों के साथ बालाघाट पहुंची बालाघाट कोतवाली पुलिस की मदद से दोनों को कोतवाली लाया गया, जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की गई. बेंगलुरु पुलिस युवती और उसके प्रेमी को अपने साथ बेंगलुरु ले गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवविवाहिता ने अपने साथ लाए जेवर ससुराल और मायके वालों को लौटा दिए हैं.