ETV Bharat / state

10 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में पिता के खाते से लुटाए लाखों रुपये, ऐसे हुआ खुलासा

बालाघाट में दस साल के बच्चे ने फ्री फायर गेम की आदत के चलते अपने पिता के बैंक अकॉउंट से एक लाख सत्तर हजार रुपये निकाल लिए. मामले में पिता की शिकायत के बाद सायबर सेल ने जांच में पाया कि, एकाउंट से राशि बच्चे ने ही अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन ट्रांसफर की है.

balaghat latest news
10 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में पिता के खाते से लुटाए लाखों रुपये
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 7:57 PM IST

बालाघाट। ऑनलाइन गेम्स (online games) इन दिनों बच्चों के सिर चढ़ चुका है. घंटों बच्चे इन गेम्स में समय बिता रहे हैं, इसका खामियाजा परिजनों को उठाना पड़ रहा है. ताजा मामला बालाघाट से सामने आया है, जहां एक दस साल के बच्चे ने फ्री फायर गेम की आदत के चलते अपने पिता के बैंक अकॉउंट से एक लाख सत्तर हजार रुपये निकाल लिए.

10 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में पिता के खाते से लुटाए लाखों रुपये

इसलिए निकाले रुपये
नाबालिग ने गेम में फायर इक्विपमेंट और आईडी खरीदने के लिये पिता के बैंक अकॉउंट से पैले निकाले, और बैंक अकॉउंट से रुपये भेजने या यूपीआई पिन बनाने की तरकीब यूट्यूब से सीखी. बच्चे के पिता को जब तक खाते से रुपये निकलने की जानकारी लगती तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

सायबर सेल ने किया खुलासा
बालाघाट शहर के सुरभिनगर निवासी बच्चे के पिता किशोर कुमार ने इस बात की शिकायत कोतवाली में की. जहां सायबर सेल ने जांच में पाया कि, एकाउंट से 1.70 रु की राशि बच्चे ने ही अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन ट्रांसफर किये हैं. बच्चे की उम्र को देखते हुए पिता ने थाने में कोई एफईआर दर्ज नहीं कराई है.

Indore: एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिफ्तार, महिला की तलाश जारी

अभिभावकों से अपील
कोतवाली टीआई कमलसिंह गहलोत ने बताया कि, जांच के बाद फरियादी को 64 हजार रुपये वापस दिलवाए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों के मोबाइल फोन पर ध्यान दें, कहीं बच्चा मोबाइल फोन का दुरुपयोग तो नहीं कर रहा.

बालाघाट। ऑनलाइन गेम्स (online games) इन दिनों बच्चों के सिर चढ़ चुका है. घंटों बच्चे इन गेम्स में समय बिता रहे हैं, इसका खामियाजा परिजनों को उठाना पड़ रहा है. ताजा मामला बालाघाट से सामने आया है, जहां एक दस साल के बच्चे ने फ्री फायर गेम की आदत के चलते अपने पिता के बैंक अकॉउंट से एक लाख सत्तर हजार रुपये निकाल लिए.

10 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में पिता के खाते से लुटाए लाखों रुपये

इसलिए निकाले रुपये
नाबालिग ने गेम में फायर इक्विपमेंट और आईडी खरीदने के लिये पिता के बैंक अकॉउंट से पैले निकाले, और बैंक अकॉउंट से रुपये भेजने या यूपीआई पिन बनाने की तरकीब यूट्यूब से सीखी. बच्चे के पिता को जब तक खाते से रुपये निकलने की जानकारी लगती तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

सायबर सेल ने किया खुलासा
बालाघाट शहर के सुरभिनगर निवासी बच्चे के पिता किशोर कुमार ने इस बात की शिकायत कोतवाली में की. जहां सायबर सेल ने जांच में पाया कि, एकाउंट से 1.70 रु की राशि बच्चे ने ही अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन ट्रांसफर किये हैं. बच्चे की उम्र को देखते हुए पिता ने थाने में कोई एफईआर दर्ज नहीं कराई है.

Indore: एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिफ्तार, महिला की तलाश जारी

अभिभावकों से अपील
कोतवाली टीआई कमलसिंह गहलोत ने बताया कि, जांच के बाद फरियादी को 64 हजार रुपये वापस दिलवाए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों के मोबाइल फोन पर ध्यान दें, कहीं बच्चा मोबाइल फोन का दुरुपयोग तो नहीं कर रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.