ETV Bharat / state

बारिश में गिरी मैगनीज भंडारण स्थल की बाउंड्रीवॉल, टला बड़ा हादसा - manganese storage site fell in the rain in balaghat

शहर के रिहायशी और बस स्टैंड के पास चल रही पैसिफिक मिनरल की मैगनीज भंडारण स्थल की बाउंड्रीवॉल बारिश के चलते गिर गई, हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ.

मैगनीज भंडारण स्थल की बाउंड्रीवॉल ढह गई
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 3:23 PM IST

बालाघाट। अवंति बाई चौक के पास संचालित निजी पैसिफिक मिनरल की मैगनीज भंडारण स्थल की बाउंड्रीवाल देर रात धराशायी हो गई. हालांकि रोड के किनारे बाउंड्री वॉल गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दिन के समय यह हादसा बड़ा हो सकता था.

मैगनीज भंडारण स्थल की बाउंड्रीवॉल ढह गई

शहर के रिहायशी और बस स्टैंड के पास चल रही पैसिफिक मिनरल की मैगनीज भंडारण स्थल की सुरक्षा के लिए चारों ओर एक ऊंची बाउंड्रीवॉल बनी हुई थी, जो बीती रात बारिश के चलते गिर गई. बता दें कि रिहायशी क्षेत्र में लीज पर इस तरह से संचालित हो रही पैसिफिक मिनरल की मैगनीज भंडारण प्रशासन के लिए चुनौती है. प्रशासन उसे हटा नहीं पा रहा हैं, हालांकि एसडीएम ने मामले की जांच की बात कहते हुए कहा कि अगर रिहायशी क्षेत्र में भंडारण के नियम का उल्लंघन होना पाया जाता है, तो भंडारण की लीज समाप्त करने की कार्रवाई करेंगे.

गौरतलब है कि पहले बाउंड्रीवॉल पर तार की फेंसिंग होने से बैहर चौकी मार्ग पर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में संचालक के खिलाफ कोतवाली थाने में भी मामला दर्ज हुआ है.

बालाघाट। अवंति बाई चौक के पास संचालित निजी पैसिफिक मिनरल की मैगनीज भंडारण स्थल की बाउंड्रीवाल देर रात धराशायी हो गई. हालांकि रोड के किनारे बाउंड्री वॉल गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दिन के समय यह हादसा बड़ा हो सकता था.

मैगनीज भंडारण स्थल की बाउंड्रीवॉल ढह गई

शहर के रिहायशी और बस स्टैंड के पास चल रही पैसिफिक मिनरल की मैगनीज भंडारण स्थल की सुरक्षा के लिए चारों ओर एक ऊंची बाउंड्रीवॉल बनी हुई थी, जो बीती रात बारिश के चलते गिर गई. बता दें कि रिहायशी क्षेत्र में लीज पर इस तरह से संचालित हो रही पैसिफिक मिनरल की मैगनीज भंडारण प्रशासन के लिए चुनौती है. प्रशासन उसे हटा नहीं पा रहा हैं, हालांकि एसडीएम ने मामले की जांच की बात कहते हुए कहा कि अगर रिहायशी क्षेत्र में भंडारण के नियम का उल्लंघन होना पाया जाता है, तो भंडारण की लीज समाप्त करने की कार्रवाई करेंगे.

गौरतलब है कि पहले बाउंड्रीवॉल पर तार की फेंसिंग होने से बैहर चौकी मार्ग पर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में संचालक के खिलाफ कोतवाली थाने में भी मामला दर्ज हुआ है.

Intro:बालाघाट- बालाघाट मुख्यालय के अवंती बाई चौक के पास संचालित हो रही निजी पैसेफिक मिनरल की मैगनीज भंडारण स्थल की बाउंड्रीवाल देर रात धराशाही हो गई। हालाकि रोड के किनारे बाउंडरी बाल गिरने से किसी तरह की कोई क्षति तो नहीं पहुंची लेकिन दिन के समय यह हादसा होता तो गंभीर हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता था।
Body:शहर के रिहायसी व बस स्टेंड के निकट चल रही पैसेफिक मिनरल की मैगनीज भंडारण स्थल की सुरक्षा के लिये चारो ओर एक उंची बाउंडरी बाल बनायी हुई है... बीती रात हुई बारिश के चलते वह गिर गई। गौरतलब है कि बालाघाट से लामता रोड के किनारे यह नीजी कंपनी की भंडारण स्थल है और यह रोड आवागमन के कारण काफी बीजी रहता है सैकङो वाहन इसी रोड से रोजाना गुजरता है... ऐसे में दिन के समय दीवार गिरने पर यह हादसा बड़ा हो सकता था।

चूंकि पूर्व में बाउंड्रीवाल पर तार की फैसिंग होने से बैहर चौकी मार्ग पर करेंट प्रवाहित हो गया था और एक युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में संचालक के खिलाफ कोतवाली में मामला भी दर्ज हुआ हैं।
Conclusion:रिहायसी क्षेत्र में लीज पर इस तरह के संचालित हो रही पैसपिक मिनरल की मैग्रीज भंडारण प्रशासन के लिये चुनौती हैं। प्रशासन उसे हटा नहीं पा रहा हैं। हालांकि एसडीएम ने मामले की जांच की बात कहते हुये कहा कि अगर रिहायसी क्षेत्र में भंडारण नियम का उल्लंघन होना पाया जाता हैं तो भंडारण की लीज समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

बाईट- एसडीएम के.सी.बोपचे
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.