बालाघाट। जिले के वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों ग्राम इन दिनों में बाढ़ से प्रभावित हैं और बाढ़ के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश और भीमगढ़ से पानी छोड़े जाने के बाद दर्जनों ग्रामों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए थे और जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका था, जिसकी जानकारी लगने पर भाजपा नेता व प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य गौरव सिंह पारधी ने खैरी, घोटी और सतोना का दौरा किया और बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया. साथ ही राहत और बचाव कार्य में मुस्तैद प्रशासन व एसडीआरएफ के कर्मचारियों की सराहना की.
सतोना में नाव से तत्काल पहुंचाई राहत सामग्री
भाजपा नेता गौरव सिंह पारधी को सतोना के जनप्रतिनिधियों से जानकारी मिली कि बाढ़ के कारण आमजनो का जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है और पीने के पानी व साथ ही खाद्य सामग्री की समस्या उत्पन्न हो चुकी है. जिस पर तत्काल गौरव सिंह पारधी द्वारा टीम गौरव को सतोना के टोले में नाव से भिजवा कर पीने के पानी की व्यवस्था और खाद्यान सामग्री उपलब्ध कराई गई और जरूरत पड़ने पर यथासंभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिलवाया.
घोटी में युवाओं के सहयोग से बंटवाया जा रहा पुलावा
घोटी में युवाओं द्वारा बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को पुलावा बनाकर बंटवाया जा रहा है, जिसकी जानकारी लगने पर गौरव पारधी द्वारा युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि वे उनकी हर यथासंभव मदद करेंगे वे इसी प्रकार बाढ़ प्रभावित लोगों को पुलावा का वितरण करते रहे हैं.
वहीं भाजपा नेता गौरव सिंह पारधी ने खैरी के शासकीय स्कूल में ठहरे बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को समझा और उन्हें हर यथासंभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया. तभी खैरी में एक मार्मिक दृश्य देखने सामने आया, जहां बाढ़ से प्रभावित एक धात्री माता को शासकीय विद्यालय में रुकवाया गया था जिनसे गौरव सिंह पारधी ने चर्चा कर हाल जाना और सभी को यथासंभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया.