बालाघाट। नगर पालिका बालाघाट में एक बार फिर भाजपा ने शहर पर अपनी मजबूत पकड़ को साबित किया है. भाजपा ने परचम लहराते हुए कांग्रेस के कई दिग्गज उम्मीदवारों को बड़े अंतर से चुनाव हराया है. दूसरी तरफ निर्दलीयों ने भी भाजपा व कांग्रेस दोनो का गणित बिगाड़ा है. 4 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे हैं. 33 वार्डों में से आधे वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव हार गए.
विधायक गौरीशंकर बिसेन ने खुद को साबित किया : कांग्रेस केवल 11 वार्ड ही जीत पाई. जनता ने 18 वार्डों में भाजपा को बहुमत दे दिया है. इससे भाजपा में जश्न का माहौल है. वहीं बालाघाट भाजपा की रीढ़ माने जाने वाले कद्दावर नेता व विधायक गौरीशंकर बिसेन ने अपनी राजनीतिक पकड़ और समझ को एक बार फिर साबित किया है. अब अध्यक्ष की कुर्सी के लिए भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है. अध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे उम्मीदवारों के समर्थकों में भी हर्ष का माहौल है.
ये हैं विजयी प्रत्याशी :
वार्ड 1-कांग्रेस: अर्चना सोनी
वार्ड 2-कांग्रेस: योगराज कारो लिल्हारे
वार्ड 3-निर्दलीय: आमराह खान
वार्ड 4-निर्दलीय: विनोद बसेने
वार्ड 5-कांग्रेस: लोहिना पंचेश्वर
वार्ड 6- भाजपा: रैना सुराना
वार्ड 7- कांग्रेस:खेमलता मराठे
वार्ड 8- कांग्रेस: गीता पन्ना शर्मा
वार्ड 9- कांग्रेस: शायमा शफकत खान
वार्ड 10-निर्दलीय: नरगिस समीर
वार्ड 11-कांग्रेस: सरिता गुड्डू उईके
वार्ड 12-भाजपा: सरिता केवलराम
वार्ड 13- कांगेस: रवि बनाफर
वार्ड 14-भाजपा: वंदना बारमाटे
वार्ड 15 भाजपा: समीर जायसवाल
वार्ड 16-भाजपा: सुधीर चिले
वार्ड 17-भाजपा: श्वेता जैन
वार्ड 18-भाजपा: गिरीश कावड़े
वार्ड 19-भाजपा: वकील वाधवा
वार्ड 20-भाजपा: बीना सुनील वर्मा
वार्ड 21- निर्दलीय: मानक बर्वे
वार्ड 22-भाजपा: भारती पारधी
वार्ड 23-कांग्रेस: जितेंद्र कोवाचे
वार्ड 24- भाजपा: उज्जवल आमाडारे
वार्ड 25- भाजपा: भारती सुरजीत ठाकुर
वार्ड 26-भाजपा: मंजू देऊ बिसेन
वार्ड 27 -कांग्रेस: आशुतोष डहरवाल
वार्ड 28-भाजपा: संगीता खगेश कावरे
वार्ड 29-भाजपा: संगीता थापा
वार्ड 30- कांग्रेस प्रवीण मदनकर
वार्ड 31-भाजपा: कमलेश पांचे
वार्ड 32-भाजपा: राज हरिनखेड़े
वार्ड 33-भाजपा: योगेश बिसेन
(BJP glory in Balaghat municipality) (BJP 18 wards and Congress 11 in Balaghat)