बालाघाट। बालाघाट से लोकसभा सीट से बीजेपी के ढाल सिंह बिसेन ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के मधु भगत और निर्दलीय प्रत्याशी बोध सिंह भगत को हराया है.
बालाघाट लोकसभा सीट से बीजेपी ने बोध सिंह भगत का टिकट काटकर पूर्व मंत्री ढाल सिंह बिसेन को उम्मीदवार बनाया था. जो बीजेपी की उम्मीदों की पर खरे उतरे यहां उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की है.
ढाल सिंह बिसेन पहली बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं. बालाघाट में बीजेपी को मिली जीत बड़ी जीत मानी जा रही है, क्योंकि यहां बोध सिंह भगत पार्टी से बगावत करके निर्दलीय मैदान में थे.