बालाघाट। जिले के प्रसिद्ध रामपायली मेले में उस समय अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब अचानक एक मनचले युवक ने पति के साथ जा रही महिला पर चाकू से लगातार वार कर दिए. बताया जाता है पहले मनचले ने पति की कनपटी पर रिवाल्वर तान दी, उसके बाद पत्नी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. घटना की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. जिसने भी सुना, वह स्तब्ध रह गया. ये वारदात गुरुवार रात्रि तकरीबन 9 बजे की है. मृतक महिला का नाम 30 वर्षीय दीपिका अग्रवाल रामपायली निवासी बताया जा रहा हैं. Balaghat woman murder
मेले से लौट रहे थे पति-पत्नी : गौरतलब हो कि इन दिनों रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर में कार्तिक पूर्णिमा की तिथि से मेले का आयोजन जारी है. इसी मेले में दीपिका अग्रवाल अपने पति के साथ घूमने गई थी. मेले से घूमने के बाद दीपिका अपने पति के साथ घर लोट रहीं थी. तभी रास्ते में रामराव बंजारे नामक युवक आ गया, जिसने उनका रास्ता रोक लिया. इसके बाद उसने रिवाल्वर दीपिका के पति पर तान दी, और उसी के सामने चाकू से दीपिका के सीने और पेट पर कई वार किए. इसके बाद वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी. Balaghat woman murder
ALSO READ: |
ग्रामीणों ने हत्यारे को दबोचा : ग्रामीणों ने घटना को देखकर पुलिस को जानकारी दी. साथ ही आरोपी रामराव बंजारे को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. इधर, गंभीर रूप से घायल दीपिका को उपचार के लिए वारासिवनी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. फिलहाल मृतक महिला का शव वारासिवनी अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है. घटनास्थल से जुडा एक वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल हत्या के पीछे कारण क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं क्षेत्र में इस वारदात को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन सच क्या है, पुलिस जल्द ही इसकी तह तक पहुंच जाएगी. Balaghat woman murder