बालाघाट। बालाघाट में लगातार गर्मी का सितम जारी है. भीषण गर्मी ने पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. गर्म हवाओं के थपेड़ों और आग बरसाती गर्मी लोगों को बीमार कर रही है. बालाघाट में इन दिनों 40 से 44 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है और गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग उल्टी-दस्त डिहाइड्रेशन जैसी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा छोटे बच्चे मौसमी बीमारी का शिकार हो रहे हैं.
60 से 70 फ़ीसदी मरीज मौसमी बीमारी के शिकार: इन दिनों जिला अस्पताल में करीब 60 से 70 फ़ीसदी मरीज मौसमी बीमारी के शिकार हो रहे हैं. इसके साथ ही वर्तमान में शादी समारोह में कड़ी धूप में भागदौड़ और खानपान में लापरवाही भी लोगों को भारी पड़ रही है, जो ऐसी बीमारी का प्रमुख कारण है.
खानपान का रखें ध्यान: जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. संजय दबड़घाव ने बताया कि तापमान बढ़ने के कारण मौसमी बीमारी के मरीज भी बढ़ रहे हैं, इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे खानपान का खास ख्याल रखें साथ ही दोपहर में बहुत जरूरी होने पर ही घर से सिर और चेहरे पर कपड़ा ढककर बाहर निकलें. ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के साथ ही मौसमी फल और सलाद अपने खाने में जरूर शामिल करें.
जिले में लू का असर: बालाघाट जिले में अप्रैल की रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद अब मई महीने का शुरुआती हफ्ता ही भीषण गर्मी और लू के असर में बीता है. कृषि मौसम वैज्ञानिक धर्मेंद्र अगासे ने बताया कि जिले में आने वाले सात आठ दिन भी इसी तरह तेज गर्मी और लू की भेंट चढ़ेंगे. इसके बाद ओडिशा में बने साइक्लोन के चलते जिले में भी इसका आंशिक असर पड़ सकता है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. (Balaghat weather update)