बालाघाट। विधानसभा चुनाव के इस समर में अब पूरी तरह से घमासान मच चुका है, या यूं कहें कि इस समय चुनावी रण अपनी पीक पर है. तमाम राजनीतिक दलों के साथ साथ अब निर्दलीय भी इस चुनावी समर में कूद पड़े हैं. अलग- अलग वादों और दावों के साथ न केवल मतदाताओं को रिझााने में लगे हुए हैं, बल्कि ताल ठोककर अपने प्रतिद्वंदियों को ललकारने में भी कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं.
इधर, विधानसभा निर्वाचन में ताबड़तोड़ रैलियों के साथ ही जगह- जगह पर कांग्रेस जनसभाएं ले रही है. बालाघाट जिले की आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मधु भगत ने जनसभा के दौरान ईटीवी भारत से की खास बातचीत. कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. वहीं आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा विधानसभा सीट से अपनी जीत को लेकर वे आश्वस्त नजर आए.
मंत्री पर लगाये गम्भीर आरोप: चर्चा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने परसवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार मंत्री रामकिशोर कावरे पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री जी ने क्षेत्र में भय का माहौल बना रखा है. जनता उसे अब समाप्त करने वाली है. उन्होंने कहा कि आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे नंबर वन भ्रष्ट है. 50% का कमीशन बाज है.
इनके द्वारा बनवाई गई सड़के टूट चुकी है. पुलिया साल भर से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हुई है. मंत्री जी सिर्फ ढकोसली बातें करते हैं. त्रिस्तरी पंचायत राज का विकास दिखाकर वोट मांगना चाहते हैं, अब की बार जनता इनके कारनामों से त्रस्त है. आदिवासियों पर इस प्रदेश में अत्याचार हो रहा है, और इसलिए कहीं ना कहीं जनता पूरी तरह से परिवर्तन करना चाह रही है.
ये भी पढ़ें... |
शिवराज पर साधा निशाना: इस दौरान उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा कि साढे 18 साल से प्रदेश के अंदर जनता महंगाई से त्रस्त है. बेरोजगारी चरम पर है. महिलाओं पर अत्याचार के मामले में मध्य प्रदेश पूरे देश में नंबर वन है. युवा बेरोजगार सड़क पर घूम रहा है. मध्य प्रदेश का प्रति व्यक्ति 50 हजार के कर्ज में है, और जन्म लेने वाला बच्चा भी कर्ज में है.
कांग्रेस के वचन पत्र का दिया हवाला: कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत ने चर्चा के दौरान कहा कि कमलनाथ के वचनों के माध्यम से किसान का समर्थन मूल्य ₹3000, महिलाओं को सम्मान निधि ₹1500, शिक्षा के क्षेत्र में पहले से आठवीं तक ₹500, दसवीं तक एक हजार और 12वीं तक ₹1500, सामूहिक विवाह में ₹ एक लाख, पुरानी पेंशन, किस का कर्ज माफ, आवास के लिए ढाई लाख तक करने का कांग्रेस ने वचन दिया है.
निश्चित तौर पर कांग्रेस के वचन पत्र से जनता काफी प्रसन्न है, और अबकी बार जनता ने प्रदेश में पूरी तरह से परिवर्तन का मन बना लिया है. आगामी 3 दिसंबर को कमलनाथ एक बार फिर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनेंगे, इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से भरपूर वोट करने की अपील की.