बालाघाट। शहर में महानगरों की तर्ज पर गोली कांड देखने को मिला है. यहां दीपावली पर्व के फटाखों की गूंज के साथ बाइक सवार युवक ने पुरानी रंजिश के चलते गोली दाग दी. यह खबर नगर में फैलते ही नगर देखते ही देखते पुलिस छावनी में बदल गया. खबर है कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. गोली लगने की खबर लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई. घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.जिस व्यक्ति ने गोली चलाई थी उसका नाम अभी तक उजागर नहीं किया गया ह, लेकिन इस गोली कांड से पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
मौका देख दाग दी गोली: जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 16 गौली मोहल्ला निवासी ओरीश स्वामी (28) किसी कार्य से महावीर चौक में गए हुए थे. ओरीश और मनु पांडे (निवासी प्रेम नगर गली नंबर पांच बालाघाट) के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच कुछ दिन पहले मारपीट भी हुई थी. जिससे मनु पांडे ने 25 अक्टूबर की रात्रि मौका देख कर ओरीश को जान से मारने की नियत से दो बार गोली दाग दी.
Superstition in Balaghat: अंधविश्वास ने ली महिला की जान, तांत्रिकों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
पिस्टल बरामद: घटना में गोली पैर पर जा धसी गनीमत रही कि, घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जिससे वह खतरे से बाहर है. इधर गोली मारने के बाद मनु पांडे फरार हो गया. पुलिस पिस्टल बरामद कर मामले की जांच में जुटी है. मौके पर एएसपी विजय डावर, सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, कोतवाली टीआई केएस गेहलोत, भरवेली टीआई रविन्द्र बारिया, नवेगांव टीआई प्रकाश वास्केले सहित घायल के परिचितों की भारी भीड़ अस्पताल परिसर में लगी है. पुलिस घायल के बयान ले रही है. जिसके बाद घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा.