बालाघाट। बारिश का मौसम आते ही अक्सर सांप और अन्य जमीन में रहने वाले वन्य जीव निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं, कभी वे लोगों का शिकार हो जाते हैं तो कभी इंसान उनका शिकार बन जाता है. बालाघाट जिले के वारासिवनी में वन विभाग ने सांप की प्रजातियों में सबसे लंबा विषधर और खतरनाक किंग कोबरा सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
बता दें कि रविवार सुबह वारासिवनी के रामपायली रोड पर हिमालय नगर के पास एक व्यक्ति ने करीब पांच फीट लंबे किंग कोबरा सांप (नागराज) को सड़क पार करते हुए देखा. व्यक्ति ने किंग कोबरा को पास के एक नाले में जाते देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी.
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया और सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. वन अमले के मुताबिक कोबरा की उम्र करीब 20 साल होगी. किंग कोबरा को जब जंगल में छोड़ा गया तब कोबरा एक छोटे से पेड़ पर चढ़ गया. यह पूरी घटना काफी डरा देने वाली और रोमांचकारी थी.