बालघाट। जिले में भी कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है, तो वहीं जनप्रतिनिधि भी लगातार जिले की व्यस्थाओं पर नजर बनाए हैं. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक गौरीशंकर बिसेन ने जिला अस्पताल का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर डॉक्टर्स के साथ मीटिंग की.
-
आज जिला चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक ली और कोरोना COVID-19 के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों का अवलोकन किया। 1/1 pic.twitter.com/YnloajYoMC
— Gaurishankar Bisen (@GauriShankarMP) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज जिला चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक ली और कोरोना COVID-19 के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों का अवलोकन किया। 1/1 pic.twitter.com/YnloajYoMC
— Gaurishankar Bisen (@GauriShankarMP) April 9, 2020आज जिला चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक ली और कोरोना COVID-19 के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों का अवलोकन किया। 1/1 pic.twitter.com/YnloajYoMC
— Gaurishankar Bisen (@GauriShankarMP) April 9, 2020
जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी पनिका ने बताया कि, कोरोना के संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने के लिए अलग से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया. जिसमें 54 बेड की व्यवस्था की गई है. अगर कुछ स्थितियां बनी तो जिले के सभी निजी अस्पतालों एवं होटलों को अधिग्रहित कर लिया जाएगा. जबकि छात्रावास और रेंजर्स कॉलेज भी चिन्हिंत किए गए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करने वाले डाक्टर्स एवं स्टाफ के लिए 350 पीपीई किट जिला चिकित्सालय बालाघाट में आ गई है.
पूर्व मंत्री दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने जिला चिकित्सालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों का स्वागत भी किया. जबकि जिला अस्पताल में पाई जाने वाली कमियों पर भी बातचीत करते हुए उनका निराकरण करने की बात कही. गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि, इस महामारी में काम करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि, राज्य सरकार ने कोरोना संकट में सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख रुपये के बीमा की सुरक्षा प्रदान किया है. जिला अस्पताल के बाहर एक सेनिटाइज मशीन भी लगाई गई है, ताकि कोई भी जिला अस्पताल में आए, तो उसे सेनिटाइज किया जा सके.