बालाघाट। लांजी थाना अंतर्गत ग्राम माहुरदली के जंगल में गुरुवार को सर्चिंग के दौरान हाक फोर्स के जवानों ने जमीन में गड़ा हुआ एक प्लास्टिक के ड्रम से विस्फोट सामग्री बरामद की है. हाक फोर्स की टीम माहुरदली जंगल क्षेत्र में सचिंग कर रही थी. इसे संदेहास्पद जगह दिखाई देने पर टीम द्वारा सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सुरक्षित ढंग से जमीन के अंदर एक नीले रंग के ड्रम को गड्ढे से बाहर निकाला गया. इसमें नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने करने की नियत से विस्फोटक सामग्री व अन्य उपकरण जमीन में गड्ढा खोदकर संदिग्ध रूप से रखा गया था. balaghat news, naxalite material recovered during search
नक्सलियों ने शुरू की फायरिंग: पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती क्षेत्र में थाना लांजी अंतर्गत प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी माओवादी के दर्रेकसा दलम व मलाजखंड दलम के नक्सली सदस्य अवैध शस्त्र एवं गोला बारुद के दम पर शासन एवं कानून के विरूद्ध लगातार अपनी गति विधियां संचालित करते हुए पुलिस बल की हत्या करने के आशय से क्षेत्र में लगातार सक्रिय है. इनकी गतिविधियों के विरूद्ध बालाघाट पुलिस द्वारा संचालित नक्सल विरोधी अभियान के तहत चार अक्टूबर को डाबरी चौकी अंतर्गत माहुरदली जंगल क्षेत्र में सचिंग दौरान लगभग छह बजे के आसपास पूर्व से घात लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा अचानक हत्या करने और हथियार लूटपाट करने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी गई. पुलिस पार्टी द्वारा नक्सलियों को फायरिंग बंद कर सरेंडर करने चेतावनी दी गई, लेकिन नक्सलियों द्वारा लगातार फायरिंग जारी रखी गई. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इसमें नक्सली घने जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए.
हाक फोर्स ने चलाया सर्च अभियान: तीन दिन पूर्व माहुरदली के जंगल तरफ सर्चिंग पुलिस के जवान सर्चिंग कर रहे थे. तभी नक्सलियों ने फायरिंग की थी, लेकिन नक्सली कम होने व पुलिस जवान अधिक होने से जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे. इसके बाद से क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. गुरुवार को हाक फोर्स के जवान माहुदरली के जंगल में सर्चिंग कर रहे थे. तभी जंगल में जमीन के अंदर गड्ढे में एक प्लास्टिक ड्रम में विस्फोट सामग्री मिली. साथ में अन्य उपकरण मिले हैं.(balaghat news) (naxalite material recovered during search)