बालाघाट। प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की घटनाएं अक्सर सुनने और देखने को मिलती है. इसी तरह का एक और मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट से प्रकाश में आया. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद उसके शव को एक बड़ी चट्टान के नीचे दबा दिया. हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए ऐसा किया गया था. अब समझ में यह नहीं आ रहा कि उसने लाश को चट्टान के नीचे दबाया कैसे होगा. आरोपी ने घने जंगल में चट्टान के नीचे महिला का शव दबाया था. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जेसेबी के जरिये उस चट्टान को हटवाकर शव को बाहर निकाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Balaghat Dead body buried under rock)
जाने पूरा घटनाक्रमः बालाघाट जिले की सीमा से सटे मंडला जिले के नैनपुर थाना अंतर्गत मक्के निवासी 41 महिला लापता हो गई थी. महिला के पति का नाम दिलीप यादव है. वह विगत 23 अगस्त से लापता थी. उसके परिजनों ने गत 4 सितंबर को महिला के गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करायी थी. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर गहन जांच पड़ताल करते हुए अंततः हत्या का राज फाश कर दिया. पुलिस ने पहले आरोपी को खोज निकाला और फिर उसकी शिनाख्त के आधार पर महिला के शव को भी बरामद कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. लापता होने से पहले महिला को आखिरी बार आरोपी के संग देखा गया था. इसी के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. मामलाा चांगोटोला थाना के अंतर्गत दर्ज किया गया है. महिला का शव सफेद पड़ गया था. इसलिए माना रहा है कि उसकी हत्या कुछ दिनों पहले कर गई थी. पुलिस हत्या की तह तक जाने के लिए गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. (Balaghat Crime news body removed from JCB)
Rewa Murder Case: महिला की गला रेत कर हत्या, आरोपी ने भी फांसी लगाकर दी जान, प्रेम प्रसंग का मामला
पुलिस कैसे पहुंची आरोपी तकः महिला के गुमशुदगी की शिकायत के बाद जांच के दौरान नैनपुर पुलिस ने महिला आखिरी बार जिसके साथ दिखाई दी थी. उसके बारे में पुलिस ने छानबीन शुरू की. पता चला महिला आरोपी के रिश्तेदार के यहां बालाघाट जिले के चांगोटोला थाना अंतर्गत किसी गांव में रह रही है. इसके बाद नैनपुर पुलिस ने चांगोटोला पुलिस की मदद से महिला और आरोपी के बारे में पता किया. जिसमें आरोपी के रिश्तेदार के यहां महिला के आने का सुराग मिलने के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को पकड़कर उससे सख्ती से पूंछतांछ की तो उसने स्वीकार किया कि उसने ही महिला की हत्या की है. उसने थाना चांगोटोला अंतर्गत कुमझर के जंगल में कोला भट्टी दाननाला में पत्थर से दबा दिया है. जिसके बाद चांगोटोला परसवाड़ा, लामता थाना प्रभारियों की उपस्थिति में महिला के शव को देखा गया. वह लगभग 3 से 4 क्विंटल पत्थर के नीचे नाले में दबा हुआ था. उस पत्थर को तोड़कर महिला के शव को निकालने के लिए पुलिस ने खासा प्रयास किया.पत्थर के नहीं टूटने पर मुख्य सड़क से लगभग 1 किलोमीटर दूर जंगल के अंदर जेसीबी मशीन को बुलवाकर पत्थर हटाकर महिला का शव बरामद किया गया गया. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी और महिला दोनों शादीशुदा थे. आरोपी की पत्नी नहीं थी और महिला का पति नहीं था. इसी दौरान दोनों में जान पहचान होने और कथित प्रेम प्रसंग के चलते महिला आरोपी पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. चूंकि आरोपी के रिश्तेदार चांगोटोला थाना अंतर्गत होने के कारण वह घटना से कुछ समय पहले चांगोटोला थाना अंतर्गत गांव आया था, और यहां कुछ दिन रहकर उसने महिला की हत्या की साजिश रच कर उसके शव को छिपाने की योजना बनाई थी. जिसके बाद वह महिला को लेकर विगत दिनों यहां आया और अपने रिश्तेदार के यहां भी लेकर गया था. जिसके बाद महिला फिर दिखाई नहीं दी. पुलिस ने महिला के खराब हो चुके शव पीएम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस इस मामले की अभी और जांच कर रही है. (Balaghat Crime news Murder love affair)