ETV Bharat / state

Balaghat Crime News: रेल्वेकर्मी बन व्यापारियों से की धोखाधड़ी, थमाए फर्जी चेक, अब मामला दर्ज - miscreant cheated traders by becoming railway worker

बालाघाट में रेलकर्मी बनकर बदमाशों ने व्यापारियों से ठगी ऑनलाइन तरीके से ठगी की, इन दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता को लाखों का चूना लगाया है. (Balaghat Crime News)

miscreant cheated traders by becoming railway worker in balaghat
बालाघाट में रेलकर्मी बनकर बदमाशों ने व्यापारियों से की ठगी
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 7:06 PM IST

बालाघाट। जिले में अब तक ऐसे मामले कई सामने आ चुके हैं, जिसमें ऑनलाइन तरीके से धोखाधड़ी कर लोगों को चूना लगा कर उनकी कमाई पर हाथ साफ किया है. (Balaghat Crime News) बीते दिनों एक ऐप के माध्यम से लिंक भेज कर रुपए उड़ाने का मामला अभी शांत ही नहीं हो पाया था कि, फर्जी तरीके से सामान के बदले दुकानदार को चेक देकर धोखाधड़ी किए जाने का एक और मामला सामने आया है जिसमें बालाघाट के एक प्रतिष्ठित व्यापारी को सामान के बदले धोखेबाज ने चेक थमाया और राशि का भुगतान हो पाता इससे पहले ही चपत लग गई. इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस में की गई है.

क्या है मामला: मामले के संबंध में शिकायतकर्ता अरुण खटवानी (37 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 21 बालाघाट ने बताया कि "अप्सरा सेल्स नाम से गुजरी चौक में मेरी दुकान है, जहां एक ग्राहक उनकी दुकान में आया जिसने अपना नाम श्याम मित्तल बताया और महर्षि स्कूल के पास का पता बता कर मसाले और घी का ऑर्डर देकर कार्यालय में भिजवाने को कहा. मैंने यह सामान ऑटो के माध्यम से बताए गए पते पर भिजवा दिया, जिसके बाद सामान मिलने पर श्याम मित्तल ने फोन पर कहा कि वह ऑटो चालक को सामान की राशि का चेक दे रहा है. चेक पास के ही एक्सिस बैंक शाखा बालाघाट के नाम से दिया गया, जब मैं चेक लेकर बैंक पहुंचा तो उन्होंने इसे क्लियर कराने के लिए बैंक में जमा कराया. बाद में बैंक द्वारा खाताधारक के हस्ताक्षर चेक में नहीं होने पर चेक लौटा दिया गया, मैंने श्याम मित्तल से संपर्क किया तो उसका कुछ पता नहीं चला." फिलहाल सीसीटीवी कैमरे के आधार पर दुकानदार ने शिकायत दर्ज कराई है.

व्यापारियों की पुलिस से अपील: अप्सरा सेल्स के संचालक अरूण खटवानी ने चर्चा में बताया कि 'सामान लेने जो व्यक्ति पहुंचा था वो अपने आप को रायपुर का व्यापारी एवं फायनेंसर और मोतीनगर का निवासी बता रहा था. हम चाहते है कि पुलिस का सहयोग मिले और व्यापारियों को भी ध्यान रखना होगा कि जब तक चेक का पेमेंट क्लीयर ना हो तो किसी को माल ना दिया जाए.'

पुलिस कार्रवाई का इंतजार: जालसाजी के इस मामले को लेकर यह बात भी सामने आई है कि अपने आप को व्यापारी, रेल्वे कर्मी बताने तथा तरह-तरह की झूठी जानकारी शहर के व्यापारियों को देकर ठगी करने वाले व्यक्ति ने कई दुकानदारों को शिकार बनाया है. कुछ व्यापारी पुलिस के पास कार्रवाई किये जाने को लेकर पहुंचे है, अब देखना होगा कि पुलिस इस ठग को कब तक गिरफ्तार कर पाती है या फिर कहीं और किसी व्यापारी को ठगने के लिये यह जालसाज षडयंत्र कर रहा है.

बालाघाट। जिले में अब तक ऐसे मामले कई सामने आ चुके हैं, जिसमें ऑनलाइन तरीके से धोखाधड़ी कर लोगों को चूना लगा कर उनकी कमाई पर हाथ साफ किया है. (Balaghat Crime News) बीते दिनों एक ऐप के माध्यम से लिंक भेज कर रुपए उड़ाने का मामला अभी शांत ही नहीं हो पाया था कि, फर्जी तरीके से सामान के बदले दुकानदार को चेक देकर धोखाधड़ी किए जाने का एक और मामला सामने आया है जिसमें बालाघाट के एक प्रतिष्ठित व्यापारी को सामान के बदले धोखेबाज ने चेक थमाया और राशि का भुगतान हो पाता इससे पहले ही चपत लग गई. इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस में की गई है.

क्या है मामला: मामले के संबंध में शिकायतकर्ता अरुण खटवानी (37 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 21 बालाघाट ने बताया कि "अप्सरा सेल्स नाम से गुजरी चौक में मेरी दुकान है, जहां एक ग्राहक उनकी दुकान में आया जिसने अपना नाम श्याम मित्तल बताया और महर्षि स्कूल के पास का पता बता कर मसाले और घी का ऑर्डर देकर कार्यालय में भिजवाने को कहा. मैंने यह सामान ऑटो के माध्यम से बताए गए पते पर भिजवा दिया, जिसके बाद सामान मिलने पर श्याम मित्तल ने फोन पर कहा कि वह ऑटो चालक को सामान की राशि का चेक दे रहा है. चेक पास के ही एक्सिस बैंक शाखा बालाघाट के नाम से दिया गया, जब मैं चेक लेकर बैंक पहुंचा तो उन्होंने इसे क्लियर कराने के लिए बैंक में जमा कराया. बाद में बैंक द्वारा खाताधारक के हस्ताक्षर चेक में नहीं होने पर चेक लौटा दिया गया, मैंने श्याम मित्तल से संपर्क किया तो उसका कुछ पता नहीं चला." फिलहाल सीसीटीवी कैमरे के आधार पर दुकानदार ने शिकायत दर्ज कराई है.

व्यापारियों की पुलिस से अपील: अप्सरा सेल्स के संचालक अरूण खटवानी ने चर्चा में बताया कि 'सामान लेने जो व्यक्ति पहुंचा था वो अपने आप को रायपुर का व्यापारी एवं फायनेंसर और मोतीनगर का निवासी बता रहा था. हम चाहते है कि पुलिस का सहयोग मिले और व्यापारियों को भी ध्यान रखना होगा कि जब तक चेक का पेमेंट क्लीयर ना हो तो किसी को माल ना दिया जाए.'

पुलिस कार्रवाई का इंतजार: जालसाजी के इस मामले को लेकर यह बात भी सामने आई है कि अपने आप को व्यापारी, रेल्वे कर्मी बताने तथा तरह-तरह की झूठी जानकारी शहर के व्यापारियों को देकर ठगी करने वाले व्यक्ति ने कई दुकानदारों को शिकार बनाया है. कुछ व्यापारी पुलिस के पास कार्रवाई किये जाने को लेकर पहुंचे है, अब देखना होगा कि पुलिस इस ठग को कब तक गिरफ्तार कर पाती है या फिर कहीं और किसी व्यापारी को ठगने के लिये यह जालसाज षडयंत्र कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.