बालाघाट। खैरलांजी थाना के पिंडकेपार में ग्रामीणों को झाड़ियो में शव दिखाई दिया. इसके बाद इलाके में शनशनी फैल गई. ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी. सूचना पाते ही पुलिस श्मसान घाट के पास नदी किनारे पहुंची तो पाया गया कि शव क्षत-विक्षत अवस्था में था. जिसे बरामद कर मर्ग कायम कर लिया गया है. जांच के दौरान एक पर्स भी मिला है. जिसके आधार पर शव की शिनाख्त दुर्गेश (23) निवासी चिचोली बताया गया है. बताया गया कि, युवक घर से लापता था. इसकी रिपोर्ट खैरलांजी थाना में दर्ज थी.
15 दिन से था लापता: मृतक के परिजनों ने ग्राम लड़सड़ा निवासी एक युवक पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने पहले बयान लेने और उसके शव को उठाने की जिद पर अड़े रहे, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया. इस मामले में एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मृतक के शरीर से शर्ट उतरी हुई थी. पुलिस को घटना स्थल के पास से दो शराब की छोटी बोतल, पानी की पाऊच, मृतक की चप्पल, पॉकेट में पर्स मिला. दुर्गेश दमाहे 15 दिनों से घर से लापता था. जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने खैरलांजी थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस उसका पता नहीं लगा पाई थी.
डॉग स्क्वायड भी नहीं खोज सका अंग: इस सनसनीखेज घटना की जांच के लिए बालाघाट से एफएसएल की टीम भी पहुंची थी. डॉग स्क्वायड भी मामले में कुछ विशेष नहीं कर पाया. केवल पंचनामा कार्रवाई कर एफएसएल की टीम लौट गई. शव से अंग के गायब होने के कारण डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम नहीं किया. इसके बाद मृतक के शव को जबलपुर ले जाकर उसका पोस्टमार्टम करवाने की बात कही जा रही है.
कुएं में मिला महिला और बच्चे का शव, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
13 दिसम्बर गया था मेला: मृतक के बड़े भाई गौरीशंकर दमाहे ने बताया कि दुर्गेश 13 दिसम्बर को ग्राम लड़सड़ा मेले में गया था. जहां पर उसे एक मोबाइल मिला था. जिसकी जानकारी उसने घर लौट कर दी थी. 19 दिसम्बर को ग्राम लड़सड़ा निवासी डेविड उपवंशी मृतक युवक की फोटो लेकर मृतक युवक के घर पहुंचा था. जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मोबाइल व अन्य सामान चोरी की बात बताकर युवक से मोबाइल वापस दिलाने और चोरी करने वाले का नाम बताने की बात कही थी, लेकिन दुर्गेश घर पर नहीं था. जिसके कारण मोबाइल नहीं लौटाए थे. जब दुर्गेश घर पहुंचा तो उसे डेविड के आने की जानकारी दी गई. इसके बाद दूसरे दिन से दुर्गेश अचानक गायब हो गया था.