बालाघाट। भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम बघोली में आंगनबाड़ी केंद्र से लापता हुए 5 वर्षीय मासूम का 48 घण्टे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. मासूम राजवीर लिल्हारे अपने पिता के साथ तकरीबन 10 बजे आंगनबाड़ी केंद्र गया था. जिसके बाद उसके पिता उसे वहां छोड़कर अपने काम पर चले गए. राजवीर अपने दोस्तों के साथ खेलने चला गया, लेकिन जब वह वापस नही आया तो आंगनबाड़ी की मैडम ने उसे बहुत ढूंढने का प्रयास किया पर कहीं पता नही चल सका. उसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने राजवीर के घर वालों को सूचना दी, जिसके बाद घर वालों ने पूरे गांव में बच्चे को खोजा गया लेकिन कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद घरवालों ने भरवेली थाने में जाकर सूचना दी. सूचना को गम्भीरता से लेते हुए भरवेली पुलिस जांच में जुट गई.
बच्चे को खोजने के लिए पुलिस कर रही प्रयास
राजवीर अपने माता-पिता की इकलौती संतान है और 48 घण्टे बीतने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग पाया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, सीएसपी अपूर्व भलावी, भरवेली थाना प्रभारी नीरज कुमार और उनकी पूरी टीम जांच में जुटे हुए है. लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. संदेह होने पर गांव के तालाब में भी एसडीआरएफ की टीम द्वारा बच्चे को खोजा जा रहा है और गांव में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है. गांव वालों से पूछताछ की जा रही है और राजवीर को पुलिस हर जगह तलाश रही है जो संदेहास्पद है.
VIDEO: जबलपुर में ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने बोला धावा, 2 लाख के सोने का माल लेकर फरार