बालाघाट। जिले में 27 अगस्त की रात से लगातार हो रही बारिश के चलते बालाघाट से बैहर मार्ग पर गांगुलपारा जलाशय के पास पहाड़ी धसकने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. बालाघाट से बैहर मार्ग पर कई जगहों पर पेड़ गिरने की भी सूचना मिली है. कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मौके पर जाकर स्थिति को देखने के बाद जनसुरक्षा की दृष्टि से इस मार्ग को बंद करा दिया है.
वहीं छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क एसएच 26 गांगुलपारा घाट पर मार्ग पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. जिला प्रशासन की तरफ से जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती है. और मार्ग पूरी तरह टूट सकता है. ये रोड बालाघाट जिला मुख्यालय को जोड़ती है, जिसके चलते आने-जाने वाले लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं कार्यपालन यंत्री प्रदीप गांधी का कहना है कि ज्यादा बारिश होने के कारण भीमगढ़ बांध से 28 अगस्त की सुबह 8 बजे 17 हजार 500 क्यूसेक पानी वैनगंगा नदी में छोड़ा गया है. जोकि रात तक बालाघाट जिले में पहुंचने की संभावना है. भीमगढ़ बांध से पानी छोड़े जाने के कारण वैनगंगा नदी का जल स्तर बढ़ने की संभावना है. इसके चलते नदी किनारे के ग्रामों के लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और सतर्क रहें.